scorecardresearch
 

IND vs ENG 1st ODI: सूर्यकुमार यादव करेंगे श्रेयस अय्यर को बाहर! विराट कोहली पर सस्पेंस, क्या होगी इंडिया-इंग्लैंड की प्लेइंग-11

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज लंदन में खेला जाएगा. यह टक्कर शाम 5:30 बजे से शुरू होगी...

Advertisement
X
Rohit Sharma, Virat Kohli and Rishabh Pant (Twitter)
Rohit Sharma, Virat Kohli and Rishabh Pant (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिखर धवन की पांच महीने बाद होगी वापसी
  • कोहली की जगह ईशान को मिल सकता है मौका

IND vs ENG 1st ODI: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (12 जुलाई) होना है. यह मैच लंदन के ओवल में शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा. लगभग 30 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में मैच के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. 

Advertisement

इस मैच से शिखर धवन की पांच महीने बाद टीम इंडिया में वापसी होगी. वो कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे. जबकि पिछले टी20 मैच में चोटिल हुए विराट कोहली के खेलने पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. कोहली ग्रोइन इंजरी का शिकार हुए हैं.

श्रेयस की जगह सूर्या की होगी वापसी

यदि कोहली आराम करते हैं, तो कप्तान रोहित अपनी प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह ईशान किशन को मौका दे सकते हैं. साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पिछले टी20 मुकाबले में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव का बाहर बैठाना मुश्किल होगा. उनकी जगह श्रेयस अय्यर को बाहर किया जाना लगभग तय है.

पिच रिपोर्ट

मैच के एक दिन पहले पिच पर हरी घास देखी गई, लेकिन इसका मतलब यह नहीं होगा कि यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी. यहां गर्मी का मौसम है. ऐसे में शाम से ही बैटिंग और रनिंग बिटविन द विकेट्स के लिए पिच काफी मददगार हो सकती है. यहां स्पिनर्स को भी थोड़ी मदद मिल सकती है.

Advertisement

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली/ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.

इंग्लिश टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, रीस टॉपले और मैट पार्किंसन.

सीरीज के लिए दोनों देश की फुल स्क्वॉड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, एम. पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स,रीस टॉपली, डेविड विली.

 

Advertisement
Advertisement