scorecardresearch
 

Team India Playing XI 2nd ODI: कोहली की कटक वनडे में वापसी तय, ये डेब्यूमैन बाहर... क्या पंत का होगा कमबैक? ऐसा होगा रोहित का प्लान

IND vs ENG 2nd ODI: भारत ने गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे चार विकेट से जीता. दूसरा वनडे रविवार (9 फरवरी) को कटक में खेला जाएगा. इस वनडे में कोहली की वापसी तय है, सवाल यह है कि क्या ऋषभ पंत इस मुकाबले को खेल पाएंगे.

Advertisement
X
Virat Kohli (R) and captain Rohit Sharma. (Getty)
Virat Kohli (R) and captain Rohit Sharma. (Getty)

IND vs ENG 2nd ODI 2025 Cuttack : भारत ने इंग्लैंड को नागपुर में  गुरुवार (6 फरवरी) को खेले गए पहले वनडे में 4 विकेट हराया. 'प्लेयर ऑफ द मैच' शुभमन गिल ने 96 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली.  श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी अपनी अर्धशतकीय पार‍ियों से दम द‍िखाया. डेब्यू मैच में हर्ष‍ित राणा ने भी 3 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. रवींद्र जडेजा ने भी 3 विकेट झटके. अब दोनों ही टीमें कटक के बाराबती स्टेडियम में रव‍िवार (9 फरवरी) को एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. 

Advertisement

1-0 से सीरीज में बढ़त लेने के बाद अब टीम इंड‍िया की प्लेइंग में फेरबदल देखने को मिल सकता है. दरअसल, विराट कोहली घुटने में सूजन के कारण पहले मैच से बाहर रहे थे. ऐसे में श्रेयस अय्यर को टीम में एंट्री मिली और यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिल गया.

खुद श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद यह बताया कि वह शुरुआत में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. वह मूवी देख रहे थे और देर रात में उनके पास रोहित का फोन आया. जहां उन्होंने 36 गेंदों पर 59 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. 

श्रेयस ने नागपुर में खेली गई अपनी पारी से टीम इंड‍िया के ऊपर से सारा प्रेशर र‍िलीज कर दिया. क्योंकि एक समय रोहित और यशस्वी के आउट होने के बाद यह बात साब‍ित कर दिया कि वह मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. रोहित (2) और यशस्वी (15) ने पहले विकेट के ल‍िए 19 रन जोड़े. चूंकि उस मुकाबले में शुभमन गिल का भी बल्ला गरजा और वह ओपनिंग पोजीशन पर ना खेलकर तीसरे नंबर पर खेले. 

Advertisement

अगर कोहली खेलने के ल‍िए टीम में आते हैं तो यशस्वी का पत्ता टीम से कट सकता है, ऐसे में शुभमन गिल कटक में ओपन‍िंग करते हुए दिख सकते हैं. वहीं भारतीय टीम ने इस वनडे सीरीज में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल के साथ ऋषभ पंत को मौका दिया. नागपुर में केएल राहुल को वनडे में उन पर वरीयता मिली.

लेकिन वह 2 रन ही बना सके. ऐसे में उनकी बल्लेबाजी से कटक में सुधार की दरकार होगी. हालांकि केएल राहुल बतौर विकेटकीपर शानदार रहे. अब सवाल उठता है कि क्या केएल राहुल कटक में खेलते हुए दिखेंगे. अगर इन कुछ बदलावों को छोड़ दिया जाए तो भारतीय टीम में नागपुर में ज्यारा बड़ा फेरबदल देखने को नहीं मिलेगा. 

कटक वनडे भारत की संभाव‍ित प्लेइंग-11:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, व‍िराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

कटक के बाराबती स्टेडियम के आंकड़े 
कटक के बाराबती स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन सच‍िन तेंदुलकर के नाम हैं. उन्होंने यहां 10 वनडे मैचों की 10 पार‍ियों में 469 रन बनाए हैं. यहां उनका एवरेज 84.81 का रहा है. विराट कोहली का यहा रिकॉर्ड खराब है. उन्होंने यहां 4 वनडे मैचों में 29.50 के एवरेज से 118 रन बनाए हैं, इस मैदान पर उनका सर्वाध‍िक स्कोर 85 है. 

वहीं टीम इंड‍िया के कप्तान रोहित शर्मा ने 3 मैचों में 143 रन 71.50 के एवरेज से बनाए हैं. रोहित के यहां 2 अर्धशतक हैं. बाराबती में सबसे ज्यादा वनडे विकेट संयुक्त रूप से अन‍िल कुंबले, रवींद्र जडेजा, अजीत अगरकर, ईशांत शर्मा के नाम हैं. इन सभी ने 7-7 विकेट झटके हैं. 

Advertisement

इस स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम इंड‍िया यहां कुल म‍िलाकर 17 वनडे मुकाबले खेली है, इनमें उसने 13 मैच जीते हैं, 4 मुकाबलों में उसे हार मिली है. वहीं टीम इंड‍िया प‍िछले 7 वनडे कटक के बाराबती स्टेडियम में जीती है. ऐसे में रोहित सेना रव‍िवार को खेलने उतरेगी तो उसके पास यहां वनडे में लगातार आठवीं जीत दर्ज करने का मौका होगा. (कटक के स्टेडियम में पहला कोई वनडे मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था. 17 जनवरी 1982 को हुए इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया था. उस मुकाबले में तब सुनील गावस्कर ने 87 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली थी. 

नागपुर वनडे में टीम इंड‍िया के इन ख‍िलाड़‍ियों ने बिखेरा जलवा...
नागपुर वनडे में इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 248 रनों पर ऑलआउट हो गई. वहीं भारतीय टीम ने 38.4 ओवर्स में 251/6 रन बनाकर 4 विकेट से व‍िजय प्राप्त की. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 3 मैचों में 18.60 के एवरेज से 93 रन बनाने वाले शुभमन गिल ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए.

अक्षर पटेल ने टॉप ऑर्डर में आकर 47 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने भी 36 गेंदों पर 59 रन जड़े. वहीं हर्ष‍ित राणा ने भी मोहम्मद स‍िराज के वनडे से बाहर होने के बाद और बुमराह को रेस्ट देने के बाद शामिल किया गया. उन्होंने भी वनडे डेब्यू पर 3 विकेट झटके. हालांकि वो थोड़ा महंगा साबित हुए.   रवींद्र जडेजा ने मैच में कंजूसी भरी गेंदबाजी की और कुल 3 विकेट हास‍िल किए, जो भारतीय टीम के लि‍ए एक सुखद संकेत है. वहीं मोहम्मद शमी ने भी अपने वनडे वापसी में 8 ओवर किए और 38 रन देकर 1 विकेट हास‍िल किया. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement