scorecardresearch
 

Team India Playing XI vs England: इंग्लैंड के ख‍िलाफ भारत की प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव? 'अनलकी' रहे इस ख‍िलाड़ी की जगह पक्की

IND vs ENG CWC 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच 29 नवंबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा फेरदबल हो सकता है. हरभजन सिंह ने भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव का सुझाव दिया है.

Advertisement
X
Team India (Getty)
Team India (Getty)

India Playing 11 vs England World Cup 2023: वर्ल्ड कप में विजय रथ पर सवार टीम इंडिया के पास अब मौका है कि वो इंग्लैंड के ख‍िलाफ होने वाले 29 अक्टूबर के मैच में फेरबदल कर सकती है. टीम इंडिया यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. ऐसे में एक बड़ा सवाल उभर रहा है क्या टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए कोई फेरबदल करेगी. 

Advertisement

न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 22 अक्टूबर को धर्मशाला में टीम इंडिया ने हार्द‍िक पंड्या की इंजरी और शार्दुल ठाकुर के खराब फॉर्म के कारण मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया था. पंड्या टीम इंडिया के आने वाले कई मैचों से बाहर रह सकते हैं.

हार्दिक पंड्या की टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट फटने की आशंका के कारण वर्ल्ड कप के अन्य मैचों में उनकी भागीदारी डांवाडोल नजर आ रही है. ऐसे में इस बात की बड़ी संभावना है कि टीम इंड‍िया न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ उतरी प्लेइंग 11 को ही मैदान में उतार सकती है. 

इसी बीच हरभजन सिंह ने भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर सुझाव दिया है. भज्जी ने कहा कि लखनऊ की धीमी विकेट स्प‍िन फ्रेंडली है, ऐसे में तीन स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए.

उन्होंने कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ टीम में रविचंद्रन अश्विन का ख‍िलाने का समर्थन किया है. वहीं, भज्जी ने मोहम्मद सिराज को आराम देने का सुझाव दिया है. इसके अलावा उन्होंने चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को टीम में रखे जाने की बात कही है. 

Advertisement

सूर्या को मिलेगा मौका, शमी का खेलना तय! 

हार्द‍िक पाड्या बांग्लादेश के ख‍िलाफ 19 अक्टूबर को हुए मैच में 3 गेंदें फेंकने के बाद इंजर्ड हो गए थे, इसके बाद उनकी जगह विराट कोहली ने 3 गेंदें की थीं. फ‍िर पंड्या मैदान में नहीं लौटे थे. इसके बाद न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव (2 रन) को उनकी जगह मौका मिला था.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज 

surya
न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ सूर्या रन आउट हुए थे (Getty/ICC)

सूर्या हालांकि उस मैच में कीवी टीम के ख‍िलाफ कुछ भी नहीं कर पाए थे और व‍िराट कोहली संग एक रन चुराने के चक्कर में बदक‍िस्मती से रन आउट हो गए थे. सूर्या का न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वो मैच वर्ल्ड कप का डेब्यू मैच भी था. ऐसे में उनका वर्ल्ड कप डेब्यू काफी अनलकी रहा, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के ख‍िलाफ सूर्या को मौका देंगे. 2023 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में पंजा जड़ने वाले मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे. शमी ने 5/54 विकेट झटके थे. 

भारत की इंग्लैंड के ख‍िलाफ संभाव‍ित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

Advertisement

हरभजन स‍िंह के अनुसार  भारत की इंग्लैंड के ख‍िलाफ प्लेइंग: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, रव‍िचंद्रन अश्व‍िन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड 

कुल मैच 106    
भारत जीता 57    
इंग्लैंड जीता 44    
टाई           2    
नो र‍िजल्ट 3

भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड (वर्ल्ड कप में)

कुल मैच 8 
भारत जीता 3 
इंग्लैंड जीता 4 
टाई 1 

इकाना स्टेडियम में भारत ने खेला एक मैच 

टीम इंडिया ने इकाना स्टेडियम में 6 अक्टूबर 2022 को एकमात्र वनडे मैच खेला था, जहां टीम इंडिया को 9 रनों से हार मिली थी. साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर ओवर में तब 249 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया 240/8 रन बना पाई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement