टीम इंडिया रविवार को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. लेकिन मैच से एक दिन पहले शनिवार को चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भारतीय टीम के ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया.
इस चाइनामैन गेंदबाज ने नेट में लंबे स्पैल तक गेंदबाजी की और ऐसा ही लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने भी किया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान विराट कोहली रविवार को उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे या नहीं और कुलदीप यादव को घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का मौका मिलेगा या नहीं.
बता दें कि कुलदीप यादव यूपी के लिए घरेलू मैच खेलते हैं और वह ग्रीन पार्क के हालात से पूरी तरह वाकिफ है. हालांकि लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने भी शनिवार दोपहर के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया, जो पुणे वनडे में चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव की जगह खेले थे. इस मैच में अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे टॉम लाथम को बोल्ड करके मैच का पास पलटा था.
इसके अलावा कप्तान विराट कोहली समेत रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने भी टीम इंडिया के ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया. बल्लेबाजों में, शिखर धवन ने लंबे सेशन तक बल्लेबाजी की, उन्होंने नेट पर तेज फुल टॉस पर पुलशॉट खेलने का भी अभ्यास किया.
भारत का नेट सेंटर स्क्वॉयर पर था जबकि न्यूजीलैंड ने बाउंड्री विकेट पर नेट लगाए थे. टीम इंडिया की तुलना में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने सुबह में लंबे सेशन तक अभ्यास किया जो तीन घंटे तक चला. दोनों टीमों ने गुरूवार को यहां पहुंचने के बाद पहली बार नेट पर अभ्यास किया.