India vs South Africa T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अब तक विजयी रही है. ग्रुप-2 में टीम इंडिया ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं. अब तीसरा मैच आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया है. ऐसे में कप्तान इस तीसरे मैच में अपनी विनिंग प्लेइंग-11 से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे.
प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं करना चाहेंगे रोहित
केएल राहुल पिछले दोनों ही मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं, लेकिन भारतीय टीम ने जीत ही हासिल की है. ऐसे में कप्तान रोहित एक और मैच में राहुल को मौका दे सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि स्पिन डिपार्टमेंट में रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है. हालांकि इसकी भी संभावना बेहद कम है.
अफ्रीकी टीम में हो सकते हैं दो बदलाव
पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को हराने वाली साउथ अफ्रीका टीम में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं. कप्तान टेम्बा बावुमा प्लेइंग-11 में एक ही स्पिन को मौका देने के मूड में रहेंगे. ऐसे में तबरेज शम्सी को बाहर कर तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को मौका दिया जा सकता है. बतौर स्पिनर सिर्फ केशव महाराज खेल सकते हैं. साथ ही तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर वायने पार्नेल की जगह मार्को जानसेन की एंट्री हो सकती है.
A triple-header will shake up the #T20WorldCup standings today, but which teams will push closer to a semi-final berth?
— ICC (@ICC) October 30, 2022
Group 2 state of play ➡️ https://t.co/KdhQkRpde9 pic.twitter.com/XF6lPrDgq7
मैच के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रिली रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वायने पर्नेल/मार्को जानसेन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और साउथ अफ्रीकी स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.
रिजर्व प्लेयर: ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाद विलियम्स और एंडिले फेहलुक्वायो.