scorecardresearch
 

Team India: ‘फ्यूचर पावर हाउस’ बनने पर द्रविड़ की टीम इंडिया की नजर, इन खूबियों पर होगा फोकस!

भारतीय टीम नई शुरुआत के लिए मैदान पर कदम रखने जा रही है. टी20 वर्ल्ड कप की असफलता को भुलाकर राहुल द्रविड़ के निर्देशन में टीम इंडिया अब भविष्य का नया मॉडल तैयार करने के लिए पुरजोर कोशिश में जुट जाएगी.

Advertisement
X
Rahul Dravid and Rohit Sharma (Getty)
Rahul Dravid and Rohit Sharma (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नई शुरुआत के लिए मैदान पर कदम रखने जा रही है टीम इंडिया
  • भारतीय टीम न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है

भारतीय टीम नई शुरुआत के लिए मैदान पर कदम रखने जा रही है. टी20 वर्ल्ड कप की असफलता को भुलाकर राहुल द्रविड़ के निर्देशन में टीम इंडिया अब भविष्य का नया मॉडल तैयार करने के लिए पुरजोर कोशिश में जुट जाएगी. यूएई से लौटते ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. जयपुर में टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा. 

Advertisement

भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं और उनका कहना है कि मुख्य कोच द्रविड़ अच्छे ‘टीम कल्चर’ पर फोकस के लिए जाने जाते हैं, जबकि रोहित कुशल रणनीतिकार हैं.

जाहिर है इस सीरीज से भारतीय क्रिकेट के नए युग का भी सूत्रपात हो रहा है. टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो गया, जबकि विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. अगला टी20 वर्ल्ड कप 11 महीने ही दूर है और राहुल ने कहा कि टीम प्रबंधन जल्दी ही तय करेगा कि इस प्रारूप में क्या सर्वश्रेष्ठ हो सकता है. साथ ही 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी अभी से टीम को जीत की राह पर डालने का यह सही समय होगा.

Advertisement

द्रविड़ के आने से KL राहुल ने दिए ये संकेत

केएल राहुल ने कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि राहुल द्रविड़ को लंबे समय से जानता हूं. अपने करियर की शुरुआत से ही मैंने उनकी सलाह पर अमल करके खेल को बेहतर समझा है और बल्लेबाजी की कला में खुद को निखारने की कोशिश की है. कर्नाटक में उन्होंने हम सभी की काफी मदद की है.’

उन्होंने कहा, ‘एक कोच के तौर पर वह सभी युवा खिलाड़ियों के साथ रहे हैं. उनका मुख्य कोच के रूप में आना उनसे काफी कुछ सीखने का मौका है. हम सभी को पता है कि वह कितना बड़ा नाम है और उन्होंने देश के लिए क्या कुछ किया है.’

राहुल ने कहा, ‘मैंने भारत-ए के लिए कुछ मैच खेले हैं और यहां अभ्यास के लिए आने से पहले उनके साथ थोड़ी बातचीत की. वह अच्छे टीम कल्चर के हिमायती रहे हैं और ऐसा माहौल बनाने पर फोकस रखते हैं कि बतौर क्रिकेटर और बतौर इंसान हम और बेहतर हो सकें.’

उन्होंने कहा, ‘वह अपने करियर के दौरान हमेशा टीम के लिए पहले सोचते थे और यही संस्कृति वह अपने साथ लेकर आएंगे जिसमें हर कोई निजी लक्ष्यों पर टीम के हितों को तरजीह देगा.’

... रोहित ड्रेसिंग रूम में ठहराव लेकर आएंगे

Advertisement

रोहित के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमने आईपीएल में उन्हें देखा है और उनके आंकड़े सब कुछ कहते हैं. उन्हें खेल की जबर्दस्त समझ है और वह कुशल रणनीतिकार है. यही वजह है कि कप्तान के तौर पर वह इतना कुछ हासिल कर सके.’

उन्होंने कहा, ‘वह ड्रेसिंग रूम में ठहराव लेकर आएंगे. अगले कुछ हफ्ते में यह जानना रोचक होगा कि टीम के लिए उनके क्या लक्ष्य हैं. टीम खेल में फैसले सामूहिक तौर पर लिए जाते हैं और नेतृत्व समूह का काम यह सुनिश्चित करना होता है कि हर किसी को उसकी भूमिका का इल्म हो और वह टीम में सुरक्षित महसूस करे.’

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से जल्दी बाहर हो गई और राहुल ने कहा कि अब नए सिरे से रणनीति बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘हम सभी को बैठकर मिलकर फैसला लेना होगा कि बेहतर प्रदर्शन के लिए क्या किया जा सकता है. इस पर बात होगी.’

Advertisement
Advertisement