scorecardresearch
 

धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया जिम्बाब्वे पहुंची

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए हरारे पहुंच गई है. भारतीय टीम मंगलवार को मुंबई से रवाना हुई थी और लंबी उड़ान के बाद यहां पहुंची.

Advertisement
X
11 साल बाद जिम्बाब्वे में सीरीज खेलने पहुंचे हैं महेंद्र सिंह धोनी
11 साल बाद जिम्बाब्वे में सीरीज खेलने पहुंचे हैं महेंद्र सिंह धोनी

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए हरारे पहुंच गई है. भारतीय टीम मंगलवार को मुंबई से रवाना हुई थी और लंबी उड़ान के बाद यहां पहुंची.

बीसीसीआई ने हरारे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खिलाड़ियों के पहुंचने की सूचना ट्वीट करके दी, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और कुछ अन्य खिलाड़ियों की हवाईअड्डे पर औपचारिकता पूरी करने की फोटो भी थीं.


टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 से 22 जून के बीच तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. सभी मैच यहां हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. वनडे 11, 13 और 15 जून को जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 18, 20 और 22 जून को खेले जाएंगे.

Advertisement


भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और आर अश्विन के बिना जिम्बाब्वे दौरे के लिए आई है.

Advertisement
Advertisement