scorecardresearch
 

Team India Record in Year 2023: भारतीय टीम ने 2023 में मचाया गदर... इस मामले में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड सबको पछाड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2023 मिला-जुला ही रहा है. इस साल भारतीय टीम ने कुल 66 इंटरनेशनल मैच खेले. इसमें 35 वनडे, 23 टी20 और 8 टेस्ट मुकाबले रहे. भारतीय टीम ने साल 2023 की शुरुआत जीत के साथ की थी. मगर अंत वैसा नहीं कर सकी. हालांकि इस दौरान भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने और जीतने के मामले में सभी को पछाड़ दिया है.

Advertisement
X
भारतीय क्रिकेट टीम.
भारतीय क्रिकेट टीम.

Team India Record in 2023: दुनियाभर में आज 31st का जश्न मनाया जा रहा है. यानी हर कोई 2023 को विदा कर अब नए साल (2024) को जोरदार अंदाज में स्वागत कर रहे हैं. कई लोगों के लिए 2023 बेहद शानदार रहा है, जबकि कुछ के लिए निराशा भरा रहा है. मगर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह साल कुछ हटकर ही रहा है.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2023 मिला-जुला ही रहा है. इस साल भारतीय टीम ने कुल 66 इंटरनेशनल मैच खेले. इसमें 35 वनडे, 23 टी20 और 8 टेस्ट मुकाबले रहे. भारतीय टीम ने साल 2023 की शुरुआत जीत के साथ की थी. मगर अंत वैसा नहीं कर सकी.

हालांकि इस दौरान भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने और जीतने के मामले में सभी को पछाड़ दिया है. भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 66 इंटरनेशनल मैच खेला और सबसे ज्यादा 45 इंटरनेशनल मैच जीते भी हैं. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड समेत सभी टीमें पिछड़ गई हैं.

भारतीय टीम का 2023 में इंटरनेशनल रिकॉर्ड

कुल मैच: 66
जीते: 45
हारे: 17
ड्रॉ: 2
बेनतीजा: 2

2023 में इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमें

भारतीय टीम: 45
न्यूजीलैंड टीम: 29
बांग्लादेश टीम: 24
यूएई टीम: 20
इंग्लैंड टीम: 19

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ किया था जीत से आगाज

भारतीय टीम ने 2023 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से की थी. तब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने जीत के साथ नए साल का आगाज किया था. इसके बाद तीसरा मुकाबला जीतकर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था.

भारतीय टीम का 2023 में वनडे रिकॉर्ड

कुल मैच: 35
जीते: 27
हारे: 7
बेनतीजा: 1

साउथ अफ्रीका में हार से किया साल का अंत

हालांकि भारतीय टीम जीत के साथ साल 2023 का अंत नहीं कर सकी है. उसने साल का आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट मैच खेला था. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पारी और 32 रनों से हार झेलनी पड़ी है. अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा.

भारतीय टीम का 2023 में टी20 रिकॉर्ड

कुल मैच: 23
जीते: 15
हारे: 7
बेनतीजा: 1

भारतीय टीम का 2023 में टेस्ट रिकॉर्ड

कुल मैच: 8
जीते: 3
हारे: 3
ड्रॉ: 2

Live TV

Advertisement
Advertisement