scorecardresearch
 

ICC रैंकिंग में टीम इंडिया की टॉप पोजिशन बरकरार

आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया ने अपना नंबर एक पोजिशन बरकरार रखा है. मंगलवार को जारी इस रैंकिंग की टॉप पांच में से चार टीमों ने वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
X
टीम इंडिया के रैंकिंग प्वाइंट (127) में कोई बदलाव नहीं हुआ
टीम इंडिया के रैंकिंग प्वाइंट (127) में कोई बदलाव नहीं हुआ

Advertisement

आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया ने अपना नंबर एक पोजिशन बरकरार रखा है. मंगलवार को जारी इस रैंकिंग की टॉप पांच में से चार टीमों ने वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

नंबर एक रैंकिंग को कायम रखने वाली टीम इंडिया का वर्ल्ड टी20 के दूसरे सेमीफाइनल में ताजा रैंकिंग में तीसरे स्थान की टीम वेस्टइंडीज से मुकाबला होगा. लगातार चार जीत के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड पहुंच गया है और पहले सेमीफाइनल में वो पांचवें स्थान की टीम इंग्लैंड से भिड़ेगा. तीन अंकों के फायदे के साथ इंग्लैंड के कुल 115 अंक हैं.

हालांकि टीम इंडिया के रैंकिंग प्वाइंट (127) में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि वेस्टइंडीज को दो अंकों का फायदा मिला है. अब उसके 120 अंक हो गए हैं. इन दोनों टीमों के बीच सात अंकों का अंतर है.

Advertisement

उधर न्यूजीलैंड को छह अंकों का फायदा हुआ है और उसके कुल 122 अंक हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका तीन अंकों के नुकसान के साथ चौथे स्थान पर लुढ़क गया है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम एक अंक के लाभ के साथ 112 अंक लेकर छठे जबकि पाकिस्तान तीन अंकों के नुकसान के साथ सातवें (107 अंक) स्थान पर है. 2014 वर्ल्ड टी20 चैंपियन श्रीलंका की टीम 105 अंकों के साथ रैंकिंग में आठवें नंबर पर लुढ़क गई है. उसे चार अंक का नुकसान उठाना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement