scorecardresearch
 

Team India Return News: देख‍िए एयर इंड‍िया का वो स्पेशल व‍िमान, जिससे भारतीय टीम की होगी वतन वापसी, बारबाडोस पहुंचा

Team India Return Latest Update: भारतीय टीम की वतन वापसी का देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंड‍िया बारबाडोस में आए तूफान के कारण वहां फंसी हुई है. ऐसे में उस विमान का वीडियो सामने आया है, जो टीम इंड‍िया को लेकर वापस आएगा.

Advertisement
X
टीम इंड‍िया को जो फ्लाइट लेकर आएगी, देखें उसका फोटो इनसेट में (Image Design: Vikram Gautam)
टीम इंड‍िया को जो फ्लाइट लेकर आएगी, देखें उसका फोटो इनसेट में (Image Design: Vikram Gautam)

Team India's Return Flight Latest Upate: भारतीय टीम की वतन वापसी का काउंटडानउन शुरू हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम की वतन वापसी का देशवासी पलके बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. टीम इंड‍िया बारबाडोस में आए तूफान के कारण वहां फंस गई. इसी वजह से रोह‍ित एंड कंपनी के स्वदेश लौटने में देरी हुई है. 

Advertisement

अब भारतीय टीम को स्वदेश वापस लाने वाले उस विमान का वीडियो सामने आया है, जो टीम इंड‍िया को वतन वापस लेकर आएगा. एयर इंड‍िया का यह स्पेशल व‍िमान बारबाडोस पहुंचा चुका है. इसका वीडियो समाचार एजेंसी ने शेयर किया है. 


एयर इंडिया का विशेष चार्टर विमान जिसका नाम एआईसी24डब्ल्यूसी (एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप) है. इससे भारतीय टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवार और कुछ भारतीय क्रिकेट बोर्ड(बीसीसीआई) के अधिकारियों और भारतीय मीडिया को वापस लाने के लिए तैयार है, ये सभी पिछले तीन दिनों से तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसे हुए हैं.

कार्यक्रम के अनुसार विमान के अब बारबाडोस से सुबह साढ़े चार बजे (स्थानीय समय) उड़ान भरने की उम्मीद है. दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे का समय लगेगा जहां टीम गुरुवार को सुबह छह बजे (भारतीय समयानुसार) उतरेगी, बशर्ते टीम की रवानगी में और देरी नहीं हो.

Advertisement

बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार से परिचालन फिर से शुरू हो गया. इससे पहले भारतीय टीम को दो जुलाई को स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे रवाना होना था और बुधवार को शाम सात बजकर 45 मिनट (भारतीय समयानुसार) पर पहुंचना था.

खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे लेकिन इस कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. तूफान बेरिल अब श्रेणी पांच से नीचे आकर श्रेणी चार का तूफान बन गया है और जमैका की ओर बढ़ रहा है.


बारबाडोस में टी20 कप कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 29 जून को 7 रनों से हराने के बाद बाद रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी. 

बारबाडोस में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मीडिया से जुड़े लोग भी फंसे हुए हैं. इसमें करीब 20 लोग हैं, ज‍िनको बीसीसीआई सच‍िव जय शाह ने भारतीय टीम के साथ बारबाडोस से दिल्ली के लिए विशेष चार्टर्ड विमान से उड़ान भरने की पेशकश की. 

इससे पूर्व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी भी भारतीय टीम की वापसी पर बड़ा अपडेट दिया था. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने 2 जुलाई को अपडेट दिया था, राजीव शुक्ला ने X पर अपने पोस्ट में ल‍िखा था- भगवान का शुक्र है कि टीम इंडिया बारबाडोस से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही है. वे तीन दिनों तक वहां भयंकर तूफान के कारण फंसे रहे. राजीव शुक्ला ने अपने पोस्ट में यह भी ल‍िखा कि  BCCI ने खिलाड़ियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए सभी व्यवस्थाएं कर की हैं. BCCI सचिव जय शाह खुद पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. 

Advertisement

चौथी बार जीता वर्ल्ड कप जीती भारतीय टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. वहीं वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है. इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास से लिया.

इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, व‍िराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्द‍िक पंड्या और मोहम्मद सिराज.

रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान. (गिल-आवेश पहले ही भारत आ चुके)

Live TV

Advertisement
Advertisement