भारतीय क्रिकेट टीम के सुनहरे भविष्य के लिए कई दिग्गजों ने बैठक की. इस बैठक में आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई. बैठक में नए कोच अनिल कुंबले के साथ एमएस धोनी, विराट कोहली और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ मौजूद रहे.
कुंबले ने सीनियर टीम के साथ-साथ अंडर-19 टीम को भी बेहतर बनाने का बीड़ा उठाया है. जिसके लिए कुंबले ने बंगलुरु में चल रहे कैंप के दौरान यह बैठक बुलाई. इसमें अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ , नेशनल क्रिकेट ऐकेडमी के सभी कोच, टेस्ट कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के कप्तान एमएस धोनी मौजूद रहे.
ऐसा पहली बार है कि हेड कोच जूनियर टीम के कोच, एनसीए के कोचों और कप्तानों के साथ एक बैठक कर रहा हो. इस मीटिंग का मकसद अगले एक साल के लिए एक ऐसा प्लान तैयार करना है, जो टीम इंडिया को हर फॉर्मेट में नंबर 1 बनाए. इसके साथ ही सिर्फ ऊपर के स्तर पर ही नहीं बल्कि ग्रास रूट में भी भारतीय क्रिकेट को मजबूती मिले.
The Captains - @msdhoni & @imVkohli at #TeamIndia roadmap meeting pic.twitter.com/dWeUrMAg25
— BCCI (@BCCI) July 3, 2016
वेस्टइंडीज दौरे से पहले बंगलुरु के नेशनल क्रिकेट ऐकेडमी (NCA) में टीम इंडिया का क्रिकेट कैंप चल रहा है. फिलहाल भारत ए टीम के गेंदबाज भी एनसीए में सीनियर भारतीय टीम के सदस्यों के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. कुंबले ए टीम के स्पिनरों जयंत यादव और शाहबाज नदीम पर करीबी नजर रखे हुए हैं। दोनों टीमों ने बीसीसीआई.टीवी से कहा कि कुंबले का मार्गदर्शन बहुमूल्य है.