scorecardresearch
 

Team India Ranking: टीम से लेकर खिलाड़ी तक, हर जगह नंबर-1 टीम इंडिया, बस एक स्पॉट बचा है बाकी

भारतीय टीम इन दिनों छाई हुई है और आईसीसी रैंकिंग में खिलाड़ियों का दबदबा है. आईसीसी की मौजूदा रैंकिंग में टीम इंडिया दो फॉर्मेट में नंबर-1 है, जबकि हर फॉर्मेट में कोई ना कोई भारतीय खिलाड़ी नंबर-1 की कुर्सी पर है.

Advertisement
X
टीम इंडिया का जलवा बरकरार
टीम इंडिया का जलवा बरकरार

टीम इंडिया के लिए साल 2023 की शुरुआत शानदार रही है और दो वनडे सीरीज लगातार भारत ने जीत ली हैं. खास ये है कि आईसीसी रैंकिंग और आईसीसी अवॉर्ड्स में भी भारतीय टीम, भारतीय प्लेयर्स का जलवा देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया दो फॉर्मेट में नंबर-1 है, जबकि प्लेयर्स रैंकिंग में भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा है. 

Advertisement

कहां-कहां नंबर-1 है टीम इंडिया? 
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन गई है, जबकि वह पहले से ही टी-20 फॉर्मेट में नंबर-1 थी. कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद कहा कि हमारा ध्यान रैंकिंग पर नहीं रहता, हम सिर्फ हर मैच में बेहतर करने की कोशिश करते हैं. टीम इंडिया एक तरफ टी-20 और वनडे रैंकिंग में नंबर-1 है, तो दूसरी ओर टेस्ट में वह नंबर-2 है और अगर ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीत लेती है तो वहां भी वह नंबर-1 हो सकती है. 

•    टी-20 में भारत की रैंकिंग- नंबर 1
•    वनडे में भारत की रैंकिंग- नंबर 1
•    टेस्ट में भारत की रैंकिंग- नंबर 2

क्लिक करें: टी-20, वनडे के बाद टेस्ट की बारी, जानें कैसे नंबर-1 बन सकती है टीम इंडिया

Advertisement

टीम ही नहीं खिलाड़ियों का भी जलवा
टीम रैंकिंग में तो भारत छाया हुआ है, लेकिन प्लेयर्स रैंकिंग में भी अब दबदबा दिखने लगा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बॉलर बन गए हैं. कमाल ये है कि हर फॉर्मेट में किसी ना किसी रैंकिंग में भारत का कोई खिलाड़ी नंबर-1 पॉजिशन पर बना हुआ है. 

•    टी-20 रैंकिंग- सूर्यकुमार यादव, नंबर-1 बल्लेबाज
•    वनडे रैंकिंग- मोहम्मद सिराज, नंबर-1 गेंदबाज
•    टेस्ट रैंकिंग- रवींद्र जडेजा, नंबर-1 ऑलराउंडर 

भारतीय खिलाड़ियों का जलवा आईसीसी अवॉर्ड्स में भी देखने को मिला है. आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना है. आईसीसी की साल 2022 की बेस्ट टी-20 टीम में तीन भारतीय शामिल हैं, जिनमें हार्दिक पंड्या-विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. जबकि आईसीसी की टेस्ट टीम में ऋषभ पंत को जगह मिली है. 

 

Advertisement
Advertisement