भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 14 अक्टूबर को इंदौर के जिस होलकर स्टेडियम में खेला जाना है, वह मेजबान टीम के लिये बेहद भाग्यशाली रहा है.
सौ फीसदी है जीत का रिकॉर्ड
इस स्टेडियम में भारत ने अब तक तीन वनडे मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत हासिल हुई है. करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में चार साल बाद वनडे इंटरनेशनल मैच आयोजित होने जा रहा है. जारी वनडे सीरीज के तहत कानपुर में संडे 11 अक्टूबर को हुए पहले मैच में महज पांच रन से मात खाने वाला भारत इंदौर के इस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर अपनी पिछली पराजय का हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगा.
जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे प्रोटियाज
उधर, दक्षिण अफ्रीकी टीम 14 अक्टूबर को होलकर स्टेडियम में अपना पहला वनडे मैच खेलेगी और उसका मकसद जारी सीरीज में जीत के सिलसिले को बरकरार रखना होगा. होलकर स्टेडियम के इतिहास का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 15 अप्रैल 2006 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था. होलकर स्टेडियम में 17 नवंबर 2008 को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 54 रन से हराया था.