Team India Schedule After World Cup Final: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम और फैन्स बेहद निराश हैं. मगर फैन्स को बता दें कि भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया से इस फाइनल में हार का बदला लेने का अच्छा मौका आ रहा है.
दरअसल, वर्ल्ड कप अभियान के बाद अब भारतीय टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. इसका मतलब है कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद कंगारू टीम अब भी भारत में ही रुकेगी.
23 नवंबर को होगा सीरीज का आगाज
इस सीरीज का आगाज 23 नवंबर को होगा. यानी फाइनल में हार का बदला लेने का मौका 2 दिन बाद ही आने वाला है. यह पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. सीरीज के यह सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. इनके अलावा बाकी 4 मैच तिरुवनन्तपुरम, गुवाहाटी, रायपुर और बेंगलुरु में खेले जाने हैं.
सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज में 11 दिन के अंदर 5 मुकाबले खेले जाने हैं. ऐसे में फैन्स के लिए यह भी अच्छी बात है कि भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए 11 दिन में 5 मौके आने वाले हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: विशाखापट्टनम - 23 नवंबर
दूसरा टी20: तिरुवनन्तपुरम - 26 नवंबर
तीसरा टी20: गुवाहाटी - 28 नवंबर
चौथा टी20: रायपुर - 1 दिसंबर
पांचवां टी20: बेंगलुरु - 3 दिसंबर
फिर अफ्रीका दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होना होगा. इस दौरे पर भारतीय टीम को सबसे पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. इसके बाद तीन मैचों की वनडे और फिर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. इस दौरे का आगाज इसी साल 10 दिसंबर को डरबन टी20 मुकाबले से होगा.