scorecardresearch
 

Team India Schedule in 2024: 15 टेस्ट, 18 टी20, 3 वनडे... भारतीय टीम को 2024 में नहीं मिलेगा आराम, देखिए कहां-क्या खेलेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2023 मिला-जुला ही रहा है. इस साल भारतीय टीम ने कुल 66 इंटरनेशनल मैच खेले. इसमें 35 वनडे, 23 टी20 और 8 टेस्ट मुकाबले रहे. मगर नए साल में भारतीय टीम का शेड्यूल अगल होने वाला है. इस बार टीम को 15 टेस्ट और सिर्फ 3 वनडे मैच खेलना है...

Advertisement
X
रोहित शर्मा और विराट कोहली.
रोहित शर्मा और विराट कोहली.

Team India Schedule in 2024: दुनियाभर में लोगों ने जश्न के साथ 2023 को विदाई दी और 2024 का शानदार अंदाज में स्वागत किया है. आज नए साल के पहले दिन सभी जश्न में जरूर डूबे होंगे. सभी के चेहरे पर नए साल की खुशियां भी होंगी. भारतीय क्रिकेट टीम भी अपने नए साल के सफर में जुट गई है.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछला साल कुछ हटकर ही रहा है. भारतीय टीम ने साल 2023 की शुरुआत जीत के साथ की थी. मगर अंत वैसा नहीं कर सकी. दरअसल, भारतीय टीम ने 2023 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से की थी. तब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी.

नए साल की शुरुआत जीत से करना चाहेगी भारतीय टीम

सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने जीत के साथ नए साल का आगाज किया था. इसके बाद तीसरा मुकाबला जीतकर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था. हालांकि भारतीय टीम जीत के साथ साल 2023 का अंत नहीं कर सकी है.

बता दें कि भारतीय टीम ने 2023 का अपना आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट मैच खेला था. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पारी और 32 रनों से हार झेलनी पड़ी है. अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम नए साल की शुरुआत धांसू जीत के साथ करना चाहेगी.

Advertisement

भारतीय टीम इस तरह खेलेगी 15 टेस्ट मैच

मगर यहां फैन्स को यह जानने की जिज्ञासा जरूर होगी कि आखिर भारतीय टीम नए साल यानी 2024 में कुल कितने इंटरनेशनल मैच खेलेगी? टीम का शेड्यूल कैसा रहने वाला है? ऐसे में बता दें कि भारतीय टीम को अगले साल सबसे ज्यादा 15 टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके बाद कुल 18 टी20 मैच (वर्ल्ड कप फाइनल खेलने पर) खेलने हैं. जबकि वनडे मैच सिर्फ 3 ही होने हैं.

भारतीय टीम को 2024 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. इसका एक मैच अगले साल 3 जनवरी 2025 से खेला जा सकता है. इस तरह भारतीय टीम 2024 में कुल 15 टेस्ट खेल सकती है. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट, बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट खेले जाने हैं.

जून में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है

2024 में भारतीय टीम सिर्फ 3 वनडे मैच खेलेगी. यह सीरीज श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में उसी के घर में होनी है. जबकि अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ 3-3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. इसी बीच भारतीय टीम को जून में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. इसमें यदि भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो कुल 9 मैच खेल सकती है. ऐसे में यह टीम 2024 में कुल 18 टी20 मैच खेल सकती है.

Advertisement

टीम इंडिया का 2024 का पूरा शेड्यूल :- 

3 से 7 जनवरी -  Vs साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच, केपटाउन 
11 से 17 जनवरी, Vs अफगानिस्तान, 3 मैचों की टी20 सीरीज, (घरेलू)
25 जनवरी से 11 मार्च  -  Vs इंग्लैंड, 5 टेस्ट मैचों की सीरीज, (घरेलू)
मार्च से लेकर मई के अंत तक IPL 2024 सीजन
4 जून से 30 जून  -  आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, अमेरिका और वेस्टइंडीज (मेजबान)
जुलाई  -  Vs श्रीलंका में 3 वनडे और 3 टी20 
सितंबर  -  Vs बांग्लादेश, 2 टेस्ट और 3 टी20, (घरेलू)
अक्टूबर  -  Vs न्यूजीलैंड, 3 टेस्ट, (घरेलू)
नवंबर और दिसंबर  -  Vs ऑस्ट्रेलिया, 5 टेस्ट मैचों की सीरीज


महिला टीम इंडिया का 2024 का शेड्यूल :-

21 दिसंबर 2023 से 9 जनवरी 2024 - Vs ऑस्ट्रेलिया, एक टेस्ट, 3-3 वनडे और टी20, (घरेलू)
फरवरी-मार्च, महिला प्रीमियर लीग सीजन-2 
सितंबर, आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप, बांग्लादेश (मेजबान)
दिसंबर -  Vs ऑस्ट्रेलिया, 3 वनडे 
दिसंबर -  Vs वेस्टइंडीज, 3 वनडे और 3 टी20, (घरेलू)

Live TV

Advertisement
Advertisement