Highest score in women's odi cricket in india: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आज (15 जनवरी) राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने भारत ने वनडे क्रिकेट की हिस्ट्री में में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. जिसमें पुरुष और महिला दोनों शामिल है. राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए पहले तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने (50 ओवर्स में) 435/5 का स्कोर बनाया. कुल मिलाकर महिला टीम ने पुरुष टीम को भी पछाड़ दिया.
भारत की महिला टीम ने जो महारिकॉर्ड बनाया, उससे पुरुष टीम भी पिछड़ गई. पुरुष या महिला वनडे दोनों ही क्रिकेट में पिछला रिकॉर्ड 2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय पुरुष टीम ने बनाया था. तब भारतीय टीम ने 418/5 के स्कोर बनाया था. वनडे में महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा एक पारी में रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. यह रिकॉर्ड उसने आयरलैंड के खिलाफ ही साल 2018 में बनाया था.
𝙈𝙞𝙡𝙚𝙨𝙩𝙤𝙣𝙚 𝙐𝙣𝙡𝙤𝙘𝙠𝙚𝙙 🔓
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
Mt. 4️⃣0️⃣0️⃣ ✅
4️⃣3️⃣5️⃣ is now #TeamIndia's Highest Total in Women's ODIs 🔝 👏
Updates ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DA0X4HUAuB
पहली बार महिला टीम ने किया 400 पार का बैरियर
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले में अपना किसी भी वनडे मैच में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया, और 400 का स्कोर भी पहली बार पार किया. वैसे 12 जनवरी को ही भारतीय महिला टीम ने 370 रन बनाकर वनडे में सर्वाधिक टीम स्कोर बनाया था.
मंधाना ने जड़ा तेज तर्रार शतक
आयरलैंड संग सीरीज में हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी कर रहीं मंधाना ने महिला वनडे मैचों में में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाया, यह उनका 10वां शतक रहा. स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं स्मृति महिला वनडे में 10 या उससे अधिक शतक लगाने वाली चौथी क्रिकेटर भी बन गईं. स्मृति ने राजकोट में तीन मैचों की सीरीज के अंतिम वनडे में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 70 गेंदों में शतक जड़ा, वहीं 80 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात छक्के और 12 चौके लगाए. इससे पूर्व हरमनप्रीत कौर ने पिछले साल बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में शतक बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था.
Led from the front and how 👏👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
What a knock THAT 🙌
Updates ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#TeamIndia | #INDvIRE | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smriti pic.twitter.com/4dQVq6JTRm
हरमनप्रीत ने 2017 से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है, तब उन्होंने 2017 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डर्बी में 90 गेंदों में शतक बनाया था. स्मृति मंधाना का 70 गेंदों में शतक भी महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से सातवां सबसे तेज शतक है. सबसे तेज महिला वनडे शतक का रिकॉर्ड मेग लैनिंग के नाम है, जिन्होंने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में शतक बनाया था.
प्रतिका रावल ने भी जड़ा पहला वनडे शतक
इस मुकाबले में स्मृति के अलावा ओपनर प्रतिका रावल ने भी शानदार 129 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली. उन्होंने 20 चौके और 1 छक्का जड़ा. प्रतीका का यह पहला वनडे शतक रहा. प्रतीका रावल ने अब तक छह एकदिवसीय पारियों में 74 की औसत से 444 रन बनाए हैं. यह पहले छह महिला एकदिवसीय मैचों के बाद किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं, जिन्होंने नत्थाकन चंथम के 322 रन को पीछे छोड़ दिया है.
That Maiden ODI Hundred Feeling 🤗
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
Updates ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#TeamIndia | #INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GgwPOGL3Uk
प्रतिका और कप्तान मंधाना ने इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए 26.4 ओवर्स में 233 रनों की पार्टनरशिप की. तीसरे नंबर पर खेलने उतरीं रिचा घोष ने भी शानदार 59 रनों की पारी खेली.
महिला वनडे में 400 से ज़्यादा का स्कोर
491/4 - NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
455/5 - NZ-W बनाम PAK-W, क्राइस्टचर्च, 1997
440/3 - NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
435/5 - IND-W बनाम IRE-W, राजकोट, 2025
418 - NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
412/3 - AUS-W बनाम DEN-W, मुंबई, 1997
महिला वनडे में IND-W के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
188 - दीप्ति शर्मा बनाम IRE-W, पोटचेफस्ट्रूम, 2017
171* - हरमनप्रीत कौर बनाम AUS-W, डर्बी, 2017
154 - प्रतिका रावल बनाम IRE-W, राजकोट, 2025
143* - हरमनप्रीत कौर बनाम ENG-W, कैंटरबरी, 2022
138* - जया शर्मा बनाम PAK-W, कराची, 2005
महिला वनडे पारी में सबसे अधिक बाउंड्री
71 - NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
59 - NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
57 - IND-W बनाम IRE-W, राजकोट, 2025
56 - ENG-W बनाम SA-W, ब्रिस्टल, 2017
53 - NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
महिला वनडे में सबसे तेज शतक
मेग लैनिंग: 45 गेंद बनाम न्यूजीलैंड महिला, 2012/13
करेन रोल्टन: 57 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका महिला, 2000/01
सोफी डिवाइन: 59 गेंद बनाम आयरलैंड महिला, 2018
हर्षिता जयांगनी: 60 गेंद बनाम न्यूजीलैंड महिला, 2023
मैडी ग्रीन: 62 गेंद बनाम आयरलैंड महिला, 2018
नैट साइवर: 66 गेंद बनाम श्रीलंका महिला, 2023
शार्लोट एडवर्ड्स: 70 गेंद बनाम न्यूजीलैंड महिला, 2011/12
स्मृति मंधाना: 70 गेंद बनाम आयरलैंड महिला, 2024
महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक
मेग लैनिंग - 103 मैचों में 15 शतक
सुजी बेट्स - 168 मैचों में 13 शतक
टैमी ब्यूमोंट - 126 मैचों में 10 शतक
स्मृति मंधाना - 97 मैचों में 10 शतक