scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने बीच वॉलीबॉल पर आजमाया हाथ

संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मिली जीत और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी मुकाबले से पहले टीम इंडिया के रणबांकुरे ने सोमवार को बाकायदा खुद को रिचार्ज किया है. शहर के शोर शराबे और मीडिया के कैमरों से दूर टीम इंडिया ने सोमवार को पूरा दिन नयनाभिराम दृश्यों के बीच और प्रकृति की गोद में बिताया.

Advertisement
X
Team India
Team India

संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मिली जीत और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी मुकाबले से पहले टीम इंडिया के रणबांकुरे ने सोमवार को बाकायदा खुद को रिचार्ज किया. शहर के शोर शराबे और मीडिया के कैमरों से दूर टीम इंडिया ने सोमवार को पूरा दिन नयनाभिराम दृश्यों के बीच और प्रकृति की गोद में बिताया.

Advertisement

सोमवार की सुबह टीम ने ट्रेनिंग से ब्रेक लिया और मारगैरेट नदी के करीब अरेविना विनेयार्ड पहुंची. पर्थ शहर से यह जगह तकरीबन 250 किमी दूर है, और यहां पहुंचने में लगभग ढाई घंटे का समय लगता है.

मजेदार बात ये है कि विनेयार्ड पहुंचने के रास्तों का नजारा भी मनमोहने वाला है. रोड किनारे पसरी हरियाली, खेल और प्राकृतिक नजारे टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आंखों को सुकून देने वाले थे. ड्राइव के बाद टीम के खिलाड़ी बीच पर पहुंचे और यहां खुद को प्राइवेट बीच पर सनस्क्रीन और सैंड के हवाले कर दिया.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों और फुटबॉल का रिश्ता ख्यात है और यहां तो सैंड भी था. फुटबॉल खेलने के बाद खिलाड़ियों ने बीच वॉलीबॉल में भी हाथ आजमाया. यहां कुछ घंटे बिताने के बाद खिलाड़ी विनेयॉर्ड पहुंचे और यहां लजीज व्यंजनों को लुत्फ उठाया.

Advertisement

इसके बाद टीम के खिलाड़ी बस की ओर वापस लौटे और कुछ यादगार पहलुओं को समेटे पर्थ की ओर रवाना हुए.

Advertisement
Advertisement