संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मिली जीत और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी मुकाबले से पहले टीम इंडिया के रणबांकुरे ने सोमवार को बाकायदा खुद को रिचार्ज किया. शहर के शोर शराबे और मीडिया के कैमरों से दूर टीम इंडिया ने सोमवार को पूरा दिन नयनाभिराम दृश्यों के बीच और प्रकृति की गोद में बिताया.
सोमवार की सुबह टीम ने ट्रेनिंग से ब्रेक लिया और मारगैरेट नदी के करीब अरेविना विनेयार्ड पहुंची. पर्थ शहर से यह जगह तकरीबन 250 किमी दूर है, और यहां पहुंचने में लगभग ढाई घंटे का समय लगता है.
मजेदार बात ये है कि विनेयार्ड पहुंचने के रास्तों का नजारा भी मनमोहने वाला है. रोड किनारे पसरी हरियाली, खेल और प्राकृतिक नजारे टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आंखों को सुकून देने वाले थे. ड्राइव के बाद टीम के खिलाड़ी बीच पर पहुंचे और यहां खुद को प्राइवेट बीच पर सनस्क्रीन और सैंड के हवाले कर दिया.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों और फुटबॉल का रिश्ता ख्यात है और यहां तो सैंड भी था. फुटबॉल खेलने के बाद खिलाड़ियों ने बीच वॉलीबॉल में भी हाथ आजमाया. यहां कुछ घंटे बिताने के बाद खिलाड़ी विनेयॉर्ड पहुंचे और यहां लजीज व्यंजनों को लुत्फ उठाया.
इसके बाद टीम के खिलाड़ी बस की ओर वापस लौटे और कुछ यादगार पहलुओं को समेटे पर्थ की ओर रवाना हुए.