scorecardresearch
 

एक ही दिन एक ही मैदान पर इतिहास रचेगी भारतीय पुरुष और महिला टीम

आज भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के पास मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में एक जीत के साथ एक ही मैदान पर इतिहास रचने का मौका होगा.

Advertisement
X
महिला क्रिकेट टीम
महिला क्रिकेट टीम

Advertisement

यह एक अजब संयोग ही है जब आज भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के पास मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में एक जीत के साथ एक ही मैदान पर इतिहास रचने का मौका होगा.

दरअसल, विराट की कप्तानी वाली पुरुष टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है. ऐसे में अगर वह आज का मुकाबला जीत जाती है, तो ऐसा पहला मौका होगा जब यह टीम अफ्रीकी धरती पर एक ही दौरे पर लगातार दो सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाएगी.

इससे पहले यह कामनामा किसी भी भारतीय टीम ने नहीं किया है. गौरतलब है कि इससे पहले हुई छह मैचों की वनडे सीरीज में विराट ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका को 5-1 से शिकस्त देकर 26 साल बाद इस धरती पर इतिहास रचा था.

Advertisement

IPLसे पहले इस कंगारू ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन

वहीं हरमनप्रीत कौर की टीम मेजबान के खिलाफ सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के बाद आज सेंचुरियन में जीत दर्ज कर इतिहास रचना चाहेगी. हरमनप्रीत की सेना भी साउथ अफ्रीका के दौरे पर दो सीरीज जीतने वाली पहली टीम भी बन जाएगी.

आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी और अब उनके पास टी-20 सीरीज में भी जीत हासिल कर इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा.

Advertisement
Advertisement