scorecardresearch
 

‘घर के शेर, विदेशों में ढेर’ का ठप्पा मिटाने उतरेगी विराट ब्रिगेड

भारत के कड़े 2018-19 सत्र की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट के दौरे से होगी, जबकि इसके बाद उसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरों पर भी जाना है.

Advertisement
X
विराट और डुप्लेसिस
विराट और डुप्लेसिस

Advertisement

उपमहाद्वीप की शीर्ष टीम इंडिया शुक्रवार को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के साथ विदेशी सरजमीं पर 12 टेस्ट के अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारत के कड़े 2018-19 सत्र की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट के दौरे से होगी, जबकि इसके बाद उसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरों पर भी जाना है.

दक्षिण अफ्रीका में पसीना-पसीना टीम इंडिया, पर नहाने पर भी बंदिश! जानिए क्यों

यह सत्र भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनके खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जिनके सामने विदेशी सरजमीं पर भारत के प्रदर्शन में सुधार करने की चुनौती है. इसके लिए हालांकि भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाजों पर काफी निर्भर करेगी.

दुनिया की नंबर-1टीम भारत ने दूसरे स्थान की टीम दक्षिण अफ्रीका पर मजबूत बढ़त बना रखी है और अगर टीम को टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ता है, तो भी वह अपनी शीर्ष रैंकिंग नहीं गंवाएगी. कोहली की टीम के लिए हालांकि यह सिर्फ अंक और रैंकिंग से जुड़ी सीरीज नहीं है.

Advertisement

पेसर फिलेंडर ने टीम इंडिया को चेताया, विराट को बनाएंगे निशाना

मेजबान दक्षिण अफ्रीका को अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण से उम्मीद है कि वह भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर देगा, लेकिन लगातार9 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है कि वे किसी भी हालात में जीत दर्ज कर सकते हैं.

भारत ने इन 9 में से 6 सीरीज अपने घर में जीती, जबकि दो श्रीलंका और एक वेस्टइंडीज में अपने नाम की, जहां हालात उसके अनुकूल थे. भारत ने पिछली सीरीज ऑस्ट्रेलिया में 2014-15 में गंवाई थी जब उसे 4 टेस्ट की सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement