लगभग दो महीने के लंबे ब्रेक के बाद आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी कर रहे टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी गर्जना से विदेशी बल्लेबाजों को सावधान कर दिया है. अश्विन ने कहा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में अपने तरकश में कई नए तीर लेकर उतरेंगे.
अभ्यास मैचों में मिलेगा मेरी तैयारी का संकेत
घरेलू सीजन में 13 टेस्ट खेलने के बाद अश्विन को आईपीएल में आराम की सलाह दी गई थी. अब मैदान पर लौट रहे अश्विन ने कहा,'मैं चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ नया करूंगा. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दो अभ्यास मैचों से मुझे संकेत मिल जाएगा कि मेरी तैयारी कैसी है.'
नए नियमों में पुरानी रणनीति से मैच नहीं खेले जाते
अश्विन ने कहा ,‘‘आईसीसी ने वनडे प्रारूप में नए नियम लाई है, लिहाजा पुरानी रणनीति से मैच नहीं खेले जा सकते. खेल बदल गया है तो आक्रमण के तरीके भी बदलने होंगे. मैं इसी पर काम कर रहा था.’’ उन्होंने कहा कि सपाट पिचों को ध्यान में रखकर तैयारी करनी होगी.
अश्विन ने कहा, 'मुझे लगता है कि आपको हर चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए. मुझे लगता है कि वहां सपाट पिचें होंगी. जहां तक दबाव की बात है तो मैं मैच दर मैच रणनीति बनाऊंगा.'
उम्मीद है कि टेस्ट में अपना जलवा दिखाने के बाद अश्विन भारत के लिए इस अहम वनडे टूर्नामेंट में भी कमाल दिखाएंगे. उन्हें इस टूर्नामेंट में अपने जोड़ीदार और भारत के दूसरे अहम स्पिनर रवींद्र जडेजा का भी साथ मिलेगा.