scorecardresearch
 

Team India Squad for Bangladesh Series: ऋषभ पंत की वापसी, सरफराज-जुरेल पर भरोसा कायम... टीम इंडिया के सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ल‍िहाज से बेहद अहम होगी, जो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जाएगी. यह भारतीय टीम की मार्च 2024 के बाद पहली रेड-बॉल सीरीज है.

Advertisement
X
सरफराज खान और ध्रुव जुरेल.
सरफराज खान और ध्रुव जुरेल.

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम ऐलान रविवार (8 सितंबर) को कर दिया गया. 16 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. बता दें कि भारतीय टीम इसी महीने अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला चेन्नई में 19 स‍ितंबर से, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 27 स‍ितंबर से कानपुर में होगा.

पंत की वापसी, केएल राहुल भी टीम में

भारतीय टीम सेलेक्शन की सबसे खास बात विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी है. पंत 634 दिनों के बाद टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. सड़क हादसे के बाद वह टीम से बाहर रहे थे. वहीं केएल राहुल और विराट कोहली भी टेस्ट टीम में लौटे हैं. इस साल हैदराबाद टेस्ट मैच के दौरान राहुल इंजर्ड हो गए थे, फिर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बाकी के चार मैचों से बाहर रहना पड़ा था. वहीं विराट कोहली निजी कारणों से पांचों टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे.

यश दयाल का सेलेक्शन

टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी शामिल किया गया है. दयाल का पहली बार टीम इंडिया में सेलेक्शन हुआ. दयाल को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. दयाल ने दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया बी टीम का पार्ट थे, जहां उन्होंने इंडिया-A के खिलाफ मैच में 4 विकेट लेकर प्रभावित किया. दयाल बाएं हाथ के गेंदबाज हैं, ऐसे में वो पेस अटैक में विविधता ला सकते है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों खलील अहमद और अर्शदीप सिंह भी सेलेक्शन के दावेदार थे, लेकिन दयाल उन दोनों पर भारी पड़े.

Advertisement

dayal

'स्विंग एक्सप्रेस' आकाश दीप की एंट्री 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप को भी पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में मौका मिला. आकाशदीप ने दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया-बी के खिलाफ 9 विकेट लिए थे. आकाश दीप ने इंडिया-ए के लिए पहली पारी में चार दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए. 27 साल के आकाश ने इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जहां उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे. आकाश दीप का जन्म बिहार के रोहतास जिले में हुआ था. हालांकि आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. आकाश नई और पुरानी दोनों गेंदों से ही स्विंग हासिल करने की क्षमता रखते हैं.

जुरेल- सरफराज पर भरोसा कायम

टीम में ध्रुव जुरेल और सरफराज खान भी शामिल हैं. सरफराज और जुरेल ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया था. ध्रुव जुरेल को सेकेंड विकेटकीपर के तौर पर चुना गया हैं. जबकि सरफराज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की हैसियत से टीम में सेलेक्ट हुए हैं. ऋषभ पंत के होने से पहले टेस्ट में तो जुरेल को मौका मिलना मुश्किल है, लेकिन सरफराज चेन्नई टेस्ट में नंबर-5 पर खेलते नजर आ सकते हैं.

टीम में चार स्पिन गेंदबाज

Advertisement

चेन्नई की पिच स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है. इसे देखते हुए स्क्वॉड में चार स्पिनर्स को शामिल किया गया है. इनमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम शामिल है. खास बात ये है कि ये चारों खिलाड़ी बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं, ऐसे में इनके होने से बल्लेबाजी क्रम भी टीम इंडिया का काफी स्ट्रॉन्ग दिख रहा है.

बांग्लादेश के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ल‍िहाज से बेहद अहम होगी, जो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जाएगी. यह भारतीय टीम की मार्च 2024 के बाद अपनी पहली रेड-बॉल (टेस्ट) सीरीज है. पिछली सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराया था. दूसरी ओर यह सीरीज नए भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी पहली रेड-बॉल सीरीज होगी.

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement