scorecardresearch
 

Team India Squad For South Africa T20 Series: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा, मयंक यादव बाहर, रमनदीप सिंह की एंट्री

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रमनदीप सिंह और तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक की एंट्री हुई. दोनों खिलाड़ियों को पहली बार भारत की सीनियर टीम में जगह मिली. 

Advertisement
X
Mayank Yadav
Mayank Yadav

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने (नवंबर) होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार करेंगे. साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम अपना पहला टी20 मैच 8 नवंबर को डरबन में खेलेगी. इसके बाद टीमें 10 नवंबर को होने वाले दूसरे टी20 मैच के लिए गकेबरहा जाएंगी. फिर सेंचुरियन (13 नवंबर) और जोहानिसबर्ग (15 नवंबर) में बाकी के दो मैच खेले जाएंगे.

Advertisement

मयंक यादव और शिवम दुबे टीम में शामिल नहीं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रमनदीप सिंह और तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक की एंट्री हुई. दोनों खिलाड़ियों को पहली बार भारत की सीनियर टीम में जगह मिली है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी टीम में शामिल किया गया है. हालांकि तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे इंजरी के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऑलराउंडर रियान पराग भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.

साउथ के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल.

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल (2024)
8 नवंबर- पहला टी20, डरबन
10 नवंबर- दूसरा टी20, गकेबरहा
13 नवंबर- तीसरा टी20, सेंचुरियन
15 नवंबर- चौथा टी20, जोहानिसबर्ग

Live TV

Advertisement
Advertisement