scorecardresearch
 

Team India Squad For BGT: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रसिद्ध कृष्णा की सरप्राइज एंट्री, कुलदीप-अक्षर बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे.

Advertisement
X
Virat Kohli and Rohit Sharma in frame
Virat Kohli and Rohit Sharma in frame

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है. साथ ही तीन तेज गेंदबाजों को रिजर्व के तौर पर सेलेक्ट किया गया है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बैकअप ओपनर के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को जगह मिली है. वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की सरप्राइज एंट्री हुई है. नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा भी पहली बार भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं. जबकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ग्रोइन इंजरी के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. कुलदीप न्यूजीलैंड सीरीज की समाप्ति के बाद उपचार करवाएंगे. उधर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी स्क्वॉड में जगह नहीं बना सके.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

Advertisement

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन की मुख्य बातें:
1. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को स्क्वॉड में चुना नहीं गया.
2. अभिमन्यु ईश्वरन को बैकअप ओपनर के रूप में चुना गया.
3. नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में जगह मिली.
4. अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को नहीं चुना गया.
5. हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना गया.
6. कुलदीप इंजरी के चलते टीम का पार्ट नहीं बन पाए.
7. खलील अहमद, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को रिजर्व में रखा गया.

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान

उधर बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. भारत की टी20 टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम अपना पहला टी20 मैच 8 नवंबर को डरबन में खेलेगी. टी20 सीरीज के लिए मयंक यादव और शिवम दुबे को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. वहीं रियान पराग भी इंजरी के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम:  सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल.

Advertisement

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल (2024)
8 नवंबर- पहला टी20, डरबन
10 नवंबर- दूसरा टी20, गकेबरहा
13 नवंबर- तीसरा टी20, सेंचुरियन
15 नवंबर- चौथा टी20, जोहानिसबर्ग

Live TV

Advertisement
Advertisement