scorecardresearch
 

Team India ICC World Cup 2023: 6 नए ख‍िलाड़‍ियों को वर्ल्ड कप 2023 का टिकट... 4 साल में इतनी बदली भारतीय टीम

Team India Squad for World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है. इस टीम में कई ख‍िलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार वर्ल्ड खेलने का मौका मिलेगा. वहीं कई ख‍िलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें एक से ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव है.

Advertisement
X
2019 की वर्ल्ड कप टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में थी (Getty)
2019 की वर्ल्ड कप टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में थी (Getty)

Team India Squad 2019 vs Team India Squad 2023 Comparison: रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है. इस टीम में कई ख‍िलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार वर्ल्ड खेलने का मौका मिलेगा. वहीं कई ख‍िलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें एक से ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव है. विराट कोहली 2011, 2015, 2019 का वर्ल्ड खेल चुके हैं. 2023 का वर्ल्ड कप विराट का चौथा वर्ल्ड कप होगा. 
 
वहीं, चार साल में टीम इंडिया के भारत के कोच-कप्तान बदल गए हैं. 2019 में कप्तान विराट कोहली और कोच रव‍ि शास्त्री थे. अब कोच राहुल द्रव‍िड़ और कप्तान रोहित शर्मा हैं. इस बार वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 6 ख‍िलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार इस प्रत‍िष्ठ‍ित टूर्नामेंट को खेलने जा रहे हैं. इनमें शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. अक्षर पटेल 2015 के स्क्वॉड में शामिल थे, लेकिन 2019 से वो नदारद थे. वहीं, 2019 की टीम से विराट कोहली, रोहित शर्मा,  केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी 2023 में भी बरकरार हैं. 

एश‍िया कप स्क्वॉड में शामिल तिलक वर्मा, प्रस‍िद्ध कृष्णा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. वहीं, संजू सैमसन भी बाहर कर द‍िए गए हैं. केएल राहुल वर्ल्ड कप खेलेंगे. जबकि कुलदीप यादव स्प‍िन डिपार्टमेंट में एक बार फिर युजवेंद्र चहल पर भारी पड़े हैं. 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के स्क्वॉड का मंगलवार (5 स‍ितंबर) को ऐलान किया. 

2019 वर्ल्ड कप की टीम इंड‍िया का स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्त‍िक (विकेटकीपर ), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, श‍िखर धवन (इंजर्ड), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, हार्द‍िक पंड्या, विजय शंकर (इंजर्ड), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का स्पेशल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Team India

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या ( उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.

Advertisement

अब भी हो सकता है स्क्वॉड में बदलाव

भारत समेत बाकी सभी 10 देशों की स्क्वॉड में बदलाव की गुंजाइश अब भी है. यदि कोई देश अपनी घोषित टीम में बदलाव करना चाहता है, तो वह 28 सितंबर तक बगैर ICC की इजाजत के बदलाव कर सकता है. मगर 28 सितंबर तक उसे फाइनल 15 सदस्यीय टीम बतानी होगी. इसके बाद आईसीसी की मंजूरी के बाद ही बदलाव किया जा सकेगा.

भारतीय टीम का 2023 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान,  दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

14 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच

ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि भारत अकेले ही वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 सीजन में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेलेगी. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. बता दें कि भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से ठीक पहले अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलना है.

Advertisement

10 वेन्यू, 48 मैच और 45 द‍िन... ऐसा होगा वर्ल्ड कप 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से ही हारी थी. इस बार वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस बार 45 द‍िनों के भीतर 48 मैच खेले जाएंगे. इसके लिए 10 वेन्यू न‍िर्धार‍ित की गई हैं. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा. फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा. सभी तीन नॉकआउट मैच दिन-रात के होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement