scorecardresearch
 

Team India Squad: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया एवं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इन दोनों सीरीज के लिए तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और दीपक चाहर की टीम में वापसी हुई है. भारत को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की सीरीज खेलनी है.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया एवं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इन दोनों सीरीज के लिए मोहम्मद शमी और दीपक चाहर की टीम में वापसी हुई है. गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को मुख्य स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. 

Advertisement

खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए अर्शदीप सिंह टीम में शामिल नहीं हैं. वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज में हार्दिक पंड्या स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. बीसीसीआई के मुताबिक हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान कंडीशनिंग संबंधित वर्क के चलते एनसीए को रिपोर्ट करेंगे, जिसके चलते इन तीनों को एक-एक सीरीज के लिए आराम मिला है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

Advertisement

ऐसा है भारत का होम शेड्यूल

भारत ऑस्ट्रेलिया से मोहाली (20 सितंबर), नागपुर (23 सितंबर) और हैदराबाद (25 सितंबर) में टी20 मुकाबला खेलेगा. फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम (28 सितंबर) में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, गांधी जयंती के अवसर पर गुवाहाटी में दूसरा (2 अक्टूबर) और इंदौर (4 अक्टूबर) में तीसरा एवं आखिरी टी20 मैच का आयोजन होगा. बाद में भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैच भी खेलेगा, जिसके लिए टीम की घोषणा बाद में होनी है.

क्लिक करें- टी-20 WC के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत के साथ कार्तिक भी टीम में, जानें पूरी स्क्वॉड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया:
पहला टी20- 20 सितंबर (मोहाली)
दूसरा टी20- 23 सितंबर (नागपुर)
तीसरा टी20- 25 सितंबर (हैदराबाद)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका:
पहला टी20- 28 सितंबर (तिरुवनंतपुरम)
दूसरा टी20- 2 अक्टूबर (गुवाहाटी)
तीसरा टी20- 4 अक्टूबर (इंदौर)
पहला वनडे- 6 अक्टूबर (लखनऊ)
दूसरा वनडे- 9 अक्टूबर (रांची)
तीसरा वनडे- 11 अक्टूबर (दिल्ली)

 

Advertisement
Advertisement