scorecardresearch
 

Ind Vs SA T20 Series Team India: अफ्रीका सीरीज के लिए रोहित-कोहली को आराम, केएल राहुल बने टीम इंडिया के कप्तान, उमरान मलिक की एंट्री

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है, जबकि केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है.

Advertisement
X
KL Rahul
KL Rahul
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होनी है 5 मैच की टी-20 सीरीज
  • टी-20 सीरीज़ के लिए केएल राहुल बने कप्तान
  • टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई

Ind Vs SA T20 Series Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. केएल राहुल को इस टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. 

Advertisement

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

क्लिक करें: सौरव गांगुली ने कोलकाता में खरीदा नया घर, कीमत जान होंगे हैरान! 

उमरान मलिक-अर्शदीप सिंह की टीम इंडिया में एंट्री

टी-20 टीम में कई बड़े नामों की वापसी हुई है, जिसमें हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल जैसे नाम शामिल हैं. इनके अलावा आईपीएल 2022 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मौका मिला है, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को पहली बार टीम इंडिया के लिए बुलावा आया है. 

भारत-अफ्रीका टी-20 सीरीज़
-    पहला टी-20 – 9 जून, दिल्ली
-    दूसरा टी-20- 12 जून, कटक
-    तीसरा टी-20- 14 जून, विशाखापट्टनम
-    चौथा टी-20- 17 जून, राजकोट
-    पांचवां टी-20- 19 जून, बेंगलुरु

Advertisement

क्लिक करें: ईशान किशन की 'गर्लफ्रेंड' है ये मिस्ट्री गर्ल, दिल्ली-मुंबई मैच की फोटो वायरल

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भी टीम का ऐलान

चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए भी टीम का ऐलान किया है. पिछले साल हुई सीरीज़ का एक मैच बचा हुआ था, जो एक जुलाई से खेला जाना है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत को टी-20 और वनडे सीरीज़ भी खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान बाद में किया जाएगा. 

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी 
खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा को काउंटी क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है. श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे को नहीं चुना गया था. तब ऐसा लगा था कि दोनों का करियर खत्म हो गया है. 

लेकिन उसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट खेला और वहां पर लगातार शतक पर शतक जड़ दिए, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इस अहम मैच को देखते हुए उन्हें वापस लाया गया है. अजिंक्य रहाणे चोट की वजह से बाहर हैं, ऐसे में वह दो महीने क्रिकेट मैदान पर नहीं दिखेंगे. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement