scorecardresearch
 

पुजारा बोले- देश के लिए 50 टेस्ट मैच खेलना मेरे लिए गर्व की बात

पुजारा ने 50वें टेस्ट से पहले कहा, 50वां टेस्ट मैच खेलना बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा के करियर का 50वां टेस्ट मैच है. पुजारा इस मैच को यादगार बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. पुजारा ने 50वें टेस्ट से पहले कहा, 50वां टेस्ट मैच खेलना बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

देश के लिए 50 टेस्ट मैच खेलना बड़ी उपलब्धि

पुजारा ने कहा, मैं हमेशा से टेस्ट मैच खेलना चाहता था. मेरे करियर में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन अब तक मेरा करियर काफी अच्छा रहा है. अपने देश के लिए 50 टेस्ट खेलना बहुत बड़ी उपलब्धि है. पहला टेस्ट काफी यादगार और शानदार रहा था.

पहले टेस्ट में मिला दिग्गजों का साथ

पुजारा ने आगे कहा, पहले टेस्ट के दौरान मैं थोड़ा घबराया था. मेरे लिए बहुत बड़ी बात रही कि पहले टेस्ट मैच में मुझे सचिन तेंदुलकर , सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे सितारों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला. पुजारा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ सीरीज को सबसे ज्यादा मुश्किल बताया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया सीरीज करियर की सबसे मुश्किल सीरीज थी

पुजारा ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज अब तक मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज थी. हमने उस सीरीज में जीत हासिल की थी. मेरे करियर का सबसे खराब दौर वो था. जब मैं 6 महीने के लिए टीम से बाहर हो गया था. चोटिल होने के दौरान मैं टीम से बाहर हो गया था और ये मेरे लिए काफी मुश्किल पल था. चोट के बाद टीम में वापसी करना बेहद मुश्किल होता है क्योंकि आपको दोबारा शुरुआत करनी पड़ती है.

टेस्ट टीम में वापसी के बाद भी फिटनेस पर कर रहा हूं काम

पुजारा ने आगे कहा, अपनी फॉर्म और लय हासिल करने में मुझे थोड़ा समय लगा लेकिन मैंने जल्दी ही ऐसा कर लिया. मैं अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं. खराब दौर में सभी ने मेरा साथ दिया और मुझपर भरोसा बनाए रखा. हर किसी को उम्मीद थी और सब मुझसे कहते थे कि तुम अच्छा कर सकते हो. मुझे खुशी है कि मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा.

सचिन-द्रविड़-गांगुली की तरह खेलने की कोशिश करता हूं

पुजारा ने आगे कहा, मैंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ से काफी कुछ सीखा है. मैं तीनों को बल्लेबाजी करते देखता था और उन्हीं की तरह खेलने की कोशिश करता था. द्रविड़ ने मुझे काफी कुछ सिखाया है और उनकी वजह से ही मेरी तकनीक काफी अच्छी है. राहुल काफी अच्छे मेंटर हैं. मुझे बल्लेबाजी काफी पसंद है और मैं अपनी बल्लेबजी का लुत्फ उठता हूं.

Advertisement

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पुजारा ने 153 रनों की शानदार पारी खेली थी और दूसरा टेस्ट मैच जो कि पुजारा के करियर का 50वां टेस्ट है उसमें भी पुजारा बड़ी पारी जरूर खेलना चाहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement