टीम इंडिया बुधवार को पहले टेस्ट मैच में गॉल के मैदान पर श्रीलंका से दो-दो हाथ करेगी. इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका पर भारी नजर आ रहा है. लेकिन इस मैदान के आंकड़े विराट की सेना को डरा रहे हैं. इसका कारण गॉल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड है. गॉल के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, पिछली बार इस मैदान पर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. दो साल पहले भारतीय टीम गॉल के मैदार पर चौथे दिन 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 112 रन पर ढेर हो गई थी. श्रीलंका ने ये मैच 63 रन से जीता था.
इसलिए टीम इंडिया को डरा रहा है गॉल
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में कुल चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पिछले 2 मैचों में भारत को मुंह की खानी पड़ी और ऐसे में उनका लक्ष्य यहां हार की हैट्रिक से बचना होगा. इस मैदान पर भारत की शुरुआत हार से हुई. श्रीलंका के खिलाफ साल 2001 में 14 से 17 अगस्त तक खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार मिली थी. इसके बाद 2008 में 31 जुलाई से 3 अगस्त तक खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका पर 170 रनों से हराया था, लेकिन इसके बाद इस मैदान पर भारत का सफर आसान नहीं रहा.
श्रीलंका ने 2010 में 18 से 22 जुलाई तक खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में अपनी हार का बदला लेते हुए भारत को एक बार फिर 10 विकेट से हराया, वहीं साल 2015 में 12 से 15 अगस्त तक खेले गए चौथे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को 63 रनों से पछाड़ा था.
गॉल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
मेजबानटीम मेहमान टीम विजेता जीत का अंतर तारीख
श्रीलंका भारत श्रीलंका 10 विकेट Aug 14-17 Aug, 2001
श्रीलंका भारत भारत 170 रन Jul 31-03 Aug, 2008
श्रीलंका भारत श्रीलंका 10 विकेट Jul 18-22 Jul, 2010
श्रीलंका भारत श्रीलंका 63 रन Aug 12-15 Aug, 2015
यानि टीम इंडिया को इस मैदान पर अब हार की हैट्रिक से बचना होगा और भारतीय कप्तान विराट कोहली श्रीलंकाई टीम के इस मंसूबे पर पानी फेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
क्यों गॉल में श्रीलंका का पलड़ा है भारी
श्रीलंका की बात की जाए, तो उसने इस मैदान पर कुल 29 मैच खेले हैं, जिसमें से 17 पर उसने कब्जा जमाया है. उसे छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और छह मैच ड्रॉ हुए थे. श्रीलंकाई टीम यहां दो-दो मौकों पर आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से हारी है जबकि एक-एक मौके पर उसे भारत तथा दक्षिण अफ्रीका से हार मिली है.
गॉल में श्रीलंका का हालिया रिकॉर्ड काफी बेहतर है. यहां खेले गए पिछले चार मैचों में श्रीलंका ने जीत हासिल की है. इस साल सात से 11 मार्च तक बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में श्रीलंका ने 259 रनों से जीत हासिल की थी.