ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मिली 1-3 की करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने सख्त रुख अपनाया. बीसीसीआई ने हार को गंभीरता से लेते हुए खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बनाए. बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट जरूर खेलना होगा. इसी आधार पर भारतीय टीम में प्लेयर का सेलेक्शन भी होगा. यदि किसी प्लेयर को किसी कारण से घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना है, तो इसकी जानकारी बीसीसीआई को देनी होगी.
नहीं चल पाए रोहित, यशस्वी ने भी किया निराश
बीसीसीआई के इस निर्देश के बाद रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे धुरंधर 23 जनवरी से अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेलने उतरे. हालांकि ये चारों खिलाड़ी पहली पारी में बल्ले से प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे. हालांकि विराट कोहली और केएल राहुल रणजी ट्रॉफी मुकाबले में नहीं खेले हैं. उनके 30 जनवरी से होने वाले अगले राउंड के मुकाबले में खेलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई की नई गाइडलाइन्स से नाखुश रोहित शर्मा! प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर पर भड़के, कही ये बात
भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर 9 साल और 3 महीने बाद मुंबई के रणजी मुकाबला खेलने उतरे. हालांकि रोहित जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और पहली पारी में सिर्फ तीन रन बना सके. रोहित ने 3 रन बनाने के लिए 19 गेंदें खेलीं.
रोहित ने तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ऑफ साइड में चली गई. विपक्षी कप्तान पारस डोगरा ने मिड-ऑफ से एक्स्ट्रा कवर की तरफ अपनी बाईं ओर कुछ गज की दूरी तक दौड़ लगाई और उन्होंने बेशकीमती कैच लपक लिया.
जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने निराश किया. मुंबई के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 4 रन बनाए. यशस्वी को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. यशस्वी ने आठ गेंदों का सामना किया.
शुभमन-पंत के बल्ले से भी नहीं निकले रन
उधर छह साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने वाले ऋषभ पंत का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा. सौराष्ट्र के खिलाफ मैच की पहली पारी में दिल्ली का ये स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज सिर्फ 1 रन बना सका. पंत को बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने प्रेरक मांकड़ के हाथों कैच आउट कराया.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आउट ऑफ फॉर्म रहने वाले शुभमन गिल रणजी में भी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में पंजाब के कप्तान शुभमन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन को तेज गेंदबाज अभिलाष शेट्टी ने विकेटकीपर कृष्णन श्रीजीत के हाथों कैच आउट कराया.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल की फॉर्म ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. इन खिलाड़ियों को इस मेगा टूर्नामेंट से पहले फॉर्म में वापसी करनी होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (रावलपिंडी, लाहौर और कराची) और दुबई में खेले जाएंगे.