scorecardresearch
 

Team India Support Staff For Sri Lanka Tour: टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए ये 4 दिग्गज, श्रीलंका दौरे पर देंगे कोचिंग

हेड कोच गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ को लेकर बड़ी जानकारी दी. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. फिर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी.

Advertisement
X
Abhishek Nayar (Left Side)
Abhishek Nayar (Left Side)

टीम इंडिया के नए हेड कोच गंभीर 27 जुलाई से शुरू हो रही श्रीलंका दौरे के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं. गंभीर ने श्रीलंका रवाना होने से पहले 22 जुलाई (सोमवार) को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उनके साथ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहे.

Advertisement

गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ को लेकर बड़ी जानकारी दी. गंभीर ने कहा कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर और नीदरलैंड्स के दिग्गज रयान टेन डोशेट श्रीलंका दौरे पर असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाएंगे. वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर साईराज बहुतुले इस टूर पर अंतरिम गेंदबाजी कोच होंगे. जबकि टी. दिलीप फील्डिंग कोच के तौर पर श्रीलंका जाएंगे.

गौतम गंभीर कहते हैं, 'कोचिंग स्टाफ का सार यही है, लेकिन हम श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद इसे अंतिम रूप देंगे. श्रीलंका सीरीज के बाद हमारे पास समय होगा. मुझे खिलाड़ियों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. हां, अभिषेक (नायर) सहायक कोच हैं और रयान टेन डोशेट भी असिस्टेंट कोच हैं. मुझे उम्मीद है कि अभिषेक और रयान कोच के रूप में सफल रहेंगे. गंभीर ने कहा, 'अभिषेक नायर. साईराज बहुतुले और दिलीप भी वहां जा रहे हैं. वहीं रयान टेन डोशेट कोलंबो में टीम से जुड़ेंगे.'

Advertisement

रयान-अभिषेक गंभीर के माने जाते हैं खास

रयान टेन डोशेट और अभिषेक नायर ने आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में गंभीर के साथ काम किया था. आईपीएल 2024 में डोशेट केकेआर के फील्डिंग कोच थे. जबकि नायर असिस्टेंट कोच थे. रयान टेन डोशेट ने नीदरलैंड्स के लिए 33 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने ओडीआई में 67 के एवरेज से 1541 रन बनाए. जबकि टी20 इंटरनेशनल में डोशेट के नाम पर 41 की औसत से 533 रन दर्ज हैं. डोशेट ने टी20 इंटरनेशनल में 68 विकेट भी चटकाए. अभिषेक नायर की बात करें तो उन्हें भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे मैचों में भाग लेने का मौका मिला. हालांकि नायर बतौर कोच काफी सफल रहे हैं.

ryan ten

बहुतुले ने भारत के लिए खेले कुल 10 मैच

बता दें कि टी. दिलीप राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच थे. टी. दिलीप कोचिंग को अपना करियर बनाने से पहले बच्चों को मैथ पढ़ाते थे. वहीं साईराज बहुतुले ने 188 प्रथम श्रेणी मैचों में 630 विकेट झटकने के साथ 31.83 की औसत से 6,176 रन भी बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल रहे. उन्होंने दो टेस्ट और आठ वनडे इंटरनेशल में देश का प्रतिनिधित्व किया. वह लगातार तीन वर्षों तक बंगाल रणजी टीम के कोच भी रहे.

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 12 दिनों में कुल 6 मुकाबले खेलेगी. पहले भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 27, दूसरा टी20 28 और आखिरी टी20 मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. 

फिर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को होगा. फिर 4 और 7 अगस्त को बाकी के दो ओडीआई मैच होंगे. तीनों वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. 50-50 ओवरों के ये एकदिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होंगे.

भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

Live TV

Advertisement
Advertisement