scorecardresearch
 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T-20 सीरीज में रैना को मौका, टीम इंडिया का ऐलान

तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 18 फरवरी को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.

Advertisement
X
रैना
रैना

Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 18 फरवरी को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. अगले दो वनडे 21 और 24 फरवरी को क्रमश: सेंचुरियन और केपटाउन में होंगे.

टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम में सुरेश रैना को भी स्थान दिया गया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने भारत की ओर से आखिरी बार टी-20 में पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था. इसके बाद से 31 साल के रैना फिटनेस कारणों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. अनिवार्य यो-यो टेस्ट में सफल होने के कारण भी उनकी वापसी संभव हो पाई.

16 सदस्यीय टीम इंडिया

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर.

Advertisement

इस जबर्दस्त शतक ने रैना की वापसी कराई

सुरेश रैना ने घरेलू क्रिकेट में जबर्दस्त शतक के साथ फॉर्म में वापसी की है. यूपी के कप्तान रैना ने पिछले हफ्ते (22 जनवरी को) सैयद मुश्ताक अली टी-20 मुकाबले में बंगाल के खिलाफ 59 गेंदों में 126 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें उनके 7 छक्के और 13 चौके शामिल रहे. रैना ने 49 गेंदों में शतक पूरा किया था. इसके बाद उन्होंने दो और अर्धशतक जमाए.इसके साथ ही रैना सैयद मुश्ताक अली टी-20 में उच्चतम स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने उन्मुक्त चंद को पीछे छोड़ा. उन्मुक्त ने 2013 में 125 रनों की पारी खेली थी.

रैना ने भारत की ओर से 65 टी-20 में 29.70 की औसत से 1307 रन बनाए हैं, साथ ही 12 विकेट भी चटकाए. रैना ने 223 वनडे में 35.46 की औसत से 5568 रन बनाए हैं और 36 विकेट उनके नाम हैं. उन्होंने 18 टेस्ट में 26.48 की औसत से 768 रन बनाए और 13 विकेट लिये हैं. रैना के नाम तीनों फॉर्मेट (इंटरनेशनल) में शतक हैं.

Advertisement
Advertisement