टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में सीरीज में 2-1 से मात दी थी. आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा होगा. वैसे जीत के बावजूद भारतीय टीम के लिए कुछ चीजें टेंशन भी बढ़ा रही हैं जो टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से सही नहीं है.
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबसे बड़ा सबब है. कोहली हालिया समय में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कोहली दो मुकाबलों को मिलाकर महज 12 रन बना पाए थे. अब कोहली ग्रोइन इंजरी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हो सकते हैं. कोहली की चोट टीम इंडिया की चिंताएं और भी बढ़ा सकता है.
बड़ा स्कोर बनाने में असफल हो रहे रोहित
कोहली तो रन नहीं ही बना पा रहे हैं, कप्तान रोहित शर्मा की भी हालत कमोबेश वैसी ही है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा ने 24 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे टी20 में रोहित ने 31 और आखिरी मैच में 11 रन बना पाए थे. इस साल वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी रोहित शर्मा फ्लॉप रहे थे.
श्रीलंकाई टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा 3 मैचों में महज 50 रन ही बना पाए थे. इस दौरान उनका एवरेज महज 16.66 का रहा. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा 3 मैचों में 26 की औसत से 78 रन ही जोड़ पाए. वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा को फॉर्म में लौटना होगा.
श्रेयस अय्यर भी हो रहे हैं फ्लॉप
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी फॉर्म में जबरदस्त गिरावट आई है. श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में खेलने का मौका मिला, जहां वह 28 रन ही बना सके. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए थे. श्रेयस उस सीरीज में पांच पारियों में महज 94 रन बना पाए थे. इस दौरान उनका औसत 23.50 एवं स्ट्राइक रेट 123.68 का रहा था.
बेस्ट स्पिन कॉम्बिनेशन की तलाश
हालिया समय में भारत ने टी20 मैचों में लगभग आधा दर्जन स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया हैं. इनमें युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई जैसे स्पिनर्स शामिल हैं. इसके बावजूद भरतीय टीम ,सटीक स्पिन कॉम्बिनेशन नहीं ढूंढ पाई है. देखना दिलचस्प होगा कि भारत टी20 वर्ल्ड कप के लिए किन स्पिनर्स को तवज्जो देता है.
चयन को लेकर भी माथापच्ची
दीपक हुड्डा और दिनेश कार्तिक ने मिले मौके का फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों ही खिलाड़ियों की नजरें वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम में जगह बनाने पर होंगी. लेकिन यह सबकुछ आसान नहींं रहने वाला है. केएल राहुल फिलहाल चोट के चलते बाहर हैं और उनके फिट होकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में लौटने की उम्मीद है. साथ ही संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, जैसे प्लेयर्स भी मौके की तलाश में हैं.