Team India T20 World Cup Coincidence: भारतीय टीम अपने मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. यदि खिलाड़ियों और फॉर्म के लिहाज से देखें, तो इस बार भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
इस बीच दो ऐसे सुखद संयोग भी बन रहे हैं, जो भारतीय टीम का खिताब जीतने में साथ देते दिखाई दे रहे हैं. यदि इन दोनों संयोग पर नजर डालें, तो फैन्स यह पाएंगे कि इनके हिसाब से इस बार भारतीय टीम का खिताब जीतना लगभग तय होगा. आइए एक नजर डालते हैं, इन दोनों संयोग पर...
7वीं बार का सुखद संयोग
आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अब तक दो बार वनडे वर्ल्ड कप और एक बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है. पहला वर्ल्ड कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता था. इसके बाद 6 सीजन तक (1987, 1992, 1996, 1999, 2003 और 2007) टीम इंडिया खाली हाथ रही थी. हालांकि इसी बीच 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन तब हार मिली थी.
फिर टीम इंडिया ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था. तब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे और यह 1983 के बाद 7वां सीजन था. वहीं, धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. अब उसके बाद यह 7वां सीजन है, जो ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है. इस बीच 6 सीजन (2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021) हो चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम के लिए यह खिताब जीतने का सुनहरा संयोग बन रहा है. हालांकि इस बार होने वाला ये ओवरऑल टी20 वर्ल्ड कप का 8वां सीजन है.
वॉर्म-अप मैचों का भी इत्तेफाक
भारतीय टीम को इस बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले दो अन-ऑफिशियल और दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेलने हैं. पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों अन-ऑफिशियल मैच होने हैं, जिसमें से एक में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. जबकि दूसरा मुकाबला आज (13 अक्टूबर) खेला जाएगा.
Fun, Adventure & Rejuvenation ⛵️😇#TeamIndia’s day out at the Rottnest Island had it all! 🙌 - by @RajalArora
— BCCI (@BCCI) October 12, 2022
Full Video 🎥🔽 https://t.co/5hPNcPTAV4 pic.twitter.com/iWzImLpUW4
इसके बाद भारतीय टीम को दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेलना है. यह मुकाबले 17 और 19 अक्टूबर को क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने हैं. यहां भी एक सुखद संयोग बन रहा है. बता दें कि जब भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब भी भारतीय टीम ने दो वॉर्म-अप मैच ही खेले थे. संयोग की बात ये है कि उस वक्त भी दोनों वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेले गए थे.
2007 में ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैम्पियन थी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैम्पियन है. ऐसे में इस बार भी ये एक सुखद संयोग बन रहा है, जो यह इंगित करता है कि भारतीय टीम इस बार चैम्पियन बन सकती है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.