scorecardresearch
 

T-20: न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा की वापसी, संजू सैमसन बाहर

न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविवार को टीम इंडिया (टी-20) का ऐलान कर दिया गया. 24 जनवरी से शुरू हो रहे दौरे की शुरुआत 5 टी-20 मैचों की सीरीज से की जाएगी.

Advertisement
X
रोहित शर्मा (फोटो-PTI)
रोहित शर्मा (फोटो-PTI)

Advertisement

  • 24 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज
  • धोनी की बहुचर्चित वापसी एक बार फिर टल गई

न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविवार को टीम इंडिया (टी-20) का ऐलान कर दिया गया. 24 जनवरी से शुरू हो रहे दौरे की शुरुआत 5 टी-20 मैचों की सीरीज से की जाएगी. इसके बाद पांच फरवरी से तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आखिर में 21 फरवरी से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो मैचों की सीरीज होगी.

रविवार को टी-20 के लिए विराट कोहली की कप्तानी में 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड की घोषणा की गई. सीरीज में रोहित शर्मा की वापसी हुई है, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज के दौरान आराम दिया गया था.  वहीं, विकेटकीपर संजू सैमसन को 16 सदस्यीय में टीम जगह नहीं मिली है.

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर महेंद्र सिंह धोनी की बहुचर्चित वापसी एक बार फिर टल गई. 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में 38 साल के महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं है. अब आईपीएल-2020 में उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही है.

पिछले साल 9-10 जुलाई को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद से धोनी के भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है. 38 साल के धोनी ने इस हार के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उनके आईपीएल में वापसी करने की उम्मीद है.

टीम इंडिया टी-20 स्क्वॉड

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर

संजू सैमसन बाहर, शमी की वापसी

चयनकर्ताओं ने केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर कर दिया. पांच सदस्यीय चयनकर्ताओं का पैनल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम में वापस लाया, जिन्हें रोहित की तरह ही श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था. विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे में तीसरा टी-20 मैच खेला था, जिसमें उन्होंने छह रन बनाए थे. चयन समिति ने वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा अभी नहीं की है.

Advertisement

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘भारतीय टी-20 टीम में कोई चौंकाने वाला चेहरा नहीं है. संजू सैमसन की जगह रोहित शर्मा टीम में आए, बाकी सभी खिलाड़ी टीम में बने रहे.’ भारत इस दौरे में न्यूजीलैंड टीम के साथ आठ सीमित ओवरों के मैच खेलेगी जिसमें पांच टी-20 और तीन वनडे मैच शामिल हैं. टीम इंडिया इस दौरे में दो टेस्ट मैच भी खेलेगी. न्यूजीलैंड में टीम इंडिया दौरे की शुरुआत पांच टी-20 मैचों की सीरीज से करेगी.

हावी रहा हार्दिक पंड्या का मामला..?

दिलचस्प बात यह है कि टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा नहीं की गई और यह माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या का 'फिटनेस ड्रामा' इसका कारण तो नहीं..? बीसीसीआई की विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है कि हार्दिक पंड्या की रिहैब प्रक्रिया "उम्मीद से ज्यादा समय" ले रही है. विजय शंकर ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत-ए टीम में पंड्या की जगह ली है.

एक अन्य बोर्ड सूत्र ने कहा, 'हार्दिक पंड्या रणजी मैच खेले बिना 'ए' टीम में न्यूजीलैंड दौरे के लिए रखे गए थे. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो उनके ट्रेनर ने कहा था कि उनकी गेंदबाजी के संबंध में वर्कलोड के मुद्दे हैं. इसका मतलब है कि वह फिट नहीं है. मुझे लगता है कि बीसीसीआई हार्दिक को बड़ौदा के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने और अपनी फिटनेस साबित करने का निर्देश देगा.'

Advertisement

न्यूजीलैंड दौरा: टी-20 शेड्यूल

1. पहला टी-20: ऑकलैंड- 24 जनवरी

2. दूसरा टी-20: ऑकलैंड- 26 जनवरी

3. तीसरा टी-20: हेमिल्टन- 29 जनवरी

4. चौथा टी-20: वेलिंग्टन - 31 जनवरी

5. पांचवा टी-20: माउंट माउंगानुई- 2 फरवरी

न्यूजीलैंड दौरा: वनडे शेड्यूल

1. पहला वनडे: हेमिल्टन- 5 फरवरी

2. दूसरा वनडे: ऑकलैंड- 8 फरवरी

3. तीसरा वनडे: माउंट माउंगानुई- 11 फरवरी

न्यूजीलैंड दौरा: टेस्ट शेड्यूल

1. पहला टेस्ट: वेलिंग्टन - 21-25 फरवरी

2. दूसरा टेस्ट: क्राइस्टचर्च- 29 फरवरी से 4 मार्च

Advertisement
Advertisement