25 साल से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाने के सूखे को खत्म करने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंची भारतीय टीम को एक अलग तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टीम इंडिया से कह गया है कि खिलाड़ी दो मिनट से ज्यादा न नहाएं. भारतीय टीम दौरे का पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी से खेलेगी.
दरअसल, इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है. केपटाउन में आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई है कि कोई भी नहाने में दो मिनट से ज्यादा का समय न ले. ऐसे में यह आदेश भारतीय टीम पर भी लागू होता है, जो 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है.
When @ImRo45 hit the nets here in Newlands #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/OS6FNceaqo
— BCCI (@BCCI) January 3, 2018
टेस्ट मैच से पहले विराट ब्रिगेड लगातार प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहा रही है. कड़ी धूप में घंटों प्रैक्टिस के बाद होटल लौटने के बाद खिलाड़ियों को नहाने के दौरान वहां के आदेश का ख्याल रखना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है टीम इंडिया इन दिनों केपटाउन स्थित होटल कलिनन में ठहरी है.
1 day to go. Are you ready? #FreedomSeries #SAvIND pic.twitter.com/3WKss7R0c5
— BCCI (@BCCI) January 4, 2018
ऐसा नहीं कि केपटाउन में पानी के लिए लड़ाई शुरू हो गई है, लेकिन यहां के हालात अस्थिर हैं. यहां की गलियों में पानी के लिए भीड़ लगी होती है. कई जगह तो कार और ट्रेलर जाम में फंसे होते हैं. बच्चे से बड़े तक सभी उस पाइप लाइन की ओर भागते देखे जा सकते हैं, जहां उन्हें पानी मिलने की उम्मीद होती है.