scorecardresearch
 

Ind vs Eng T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल, राहुल-रोहित और सबसे बड़ी उम्मीद सूर्या भी फ्लॉप

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम का टॉप बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा है. ओपनर केएल राहुल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव कोई भी कमाल नहीं दिखा सके. सूर्या से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका बल्ला भी नहीं चला...

Advertisement
X
Suryakumar yadav (Getty)
Suryakumar yadav (Getty)

Ind vs Eng T20 World Cup 2022: भारतीय टीम का टॉप बैटिंग ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में ओपनर केएल राहुल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव सभी पूरी तरह से फेल रहे. इस मैच में सूर्या टीम की सबसे बड़ी उम्मीद थे, लेकिन वे भी इस मैच में नहीं चले. मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए. इसमें हार्दिक पंड्या ने 33 बॉल पर 63 रनों की पारी खेली.

Advertisement

दरअसल, गुरुवार को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए राहुल और रोहित ने ओपनिंग की. मगर यहां राहुल सबसे पहले लौटे. वह क्रिस वोक्स की बॉल पर कैच आउट हुए. उन्होंने 5 बॉल पर सिर्फ 5 रन बनाए.

रोहित भी फैन्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे

इसके बाद उम्मीद थी कि रोहित शर्मा कुछ कमाल दिखाएं. वह अपनी लय हासिल करते हुए टीम के लिए बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन उन्होंने भी निराश किया. रोहित 28 बॉल पर सिर्फ 27 रन ही बना सके. उनकी धीमी पारी भी टीम के लिए नुकसानदेह रही. इसके बाद से ही राहुल और रोहित को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. फैन्स ने राहुल को तो टीम से तुरंत बाहर करने की मांग तक कर दी.

Advertisement

सूर्या भी फैन्स को निराश कर पवेलियन लौटे

इन दोनों के बाद पूरी उम्मीद थे सूर्यकुमार यादव. सूर्या ने इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. इसी के दम पर वो आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज भी बने हैं. मगर सूर्या ने इस मैच में फैन्स को निराश किया. उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाकर कुछ उम्मीद जगाई थी. मगर आखिर में वह 10 बॉल पर सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए. आदिल राशिद की बॉल पर लंबा हिट लगाने के चक्कर में सूर्या कैच आउट हुए.

इस टी20 वर्ल्ड कप में तीनों का प्रदर्शन

इस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक केएल राहुल ने 6 मैचों में 128 रन ही बनाए. जबकि रोहित शर्मा ने भी इतने ही मैचों में सिर्फ 116 रन बनाए हैं. राहुल ने इस सीजन में दो और रोहित ने एक फिफ्टी लगाई. मगर सूर्या इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में दिखे. उन्होंने भी 6 मैच खेले, जिसमें 239 रन बनाए. सूर्या अब तक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं.

सेमीफाइनल मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड टीम: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, फिल साल्ट, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement