scorecardresearch
 

India vs South Africa: क्या टलेगा टीम इंडिया का अफ्रीका दौरा? खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने BCCI को दी ये सलाह

भारतीय टीम को दिसंबर महीने में ही साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. इस दौरे पर दोनों टीम के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच की सीरीज खेली जानी है...

Advertisement
X
Anurag Thakur (PTI)
Anurag Thakur (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय टीम अगले महीने साउथ अफ्रीका जाएगी
  • साउथ अफ्रीका में टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज
  • 17 दिसंबर को जोहानेसबर्ग में पहला टेस्ट

India vs South Africa: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को आगामी विदेशी दौरे को लेकर सलाह दी है. खासकर साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर कहा है कि बोर्ड को अपनी टीम साउथ अफ्रीका भेजने से पहले सरकार से पूछ लेना चाहिए. अनुराग ठाकुर ने यह बात साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर कही है.

Advertisement

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने शुक्रवार को ही दुनियाभर को यह चेतावनी जारी कर दी थी कि साउथ अफ्रीका में कोरोना का नया वैरिएंट B.1.1.529 मिला है, जो काफी तेजी से फैल रहा है. 

दिसंबर में शुरू होगा साउथ अफ्रीका दौरा

दरअसल, भारतीय टीम को दिसंबर महीने में ही साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. इस दौरे पर दोनों टीम के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच की सीरीज खेली जानी है. दौरे का आगाज 17 दिसंबर से होगा. इस दिन से जोहानेसबर्ग में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है.

कोरोना के खतरे वाले देश में टीम भेजना सही नहीं

अनुराग ठाकुर ने कहा कि सिर्फ BCCI को ही नहीं, बल्कि देश के सभी खेल बोर्ड को उन देशों में जहां कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से फैल रहा है, वहां अपनी टीम भेजने से पहले सरकार से बात कर लेनी चाहिए. जहां कोरोना का बेहद खतरा है, वहां टीम भेजना सही नहीं है. यदि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हमसे इस मामले में बात करना चाहता है, तो हम तैयार हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि टीम इंडिया का दौरा 17 दिसंबर से शुरू होना है. शनिवार को बीसीसीआई ने भी इस मसले पर बैठक बुलाई थी. भारत-ए की टीम अभी भी साउथ अफ्रीका में ही है. 

 

Advertisement
Advertisement