scorecardresearch
 

T20 WC के बाद पद छोड़ेगा टीम इंडिया के स्टाफ का ये सदस्य, बताई ये वजह

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निक वेब टी20 वर्ल्ड कप के बाद पद से इस्तीफा देंगे. न्यूजीलैंड के वेब 2019 में भारतीय टीम से जुड़े थे जब वनडे विश्व कप के बाद शंकर बासु का कार्यकाल खत्म हो गया था.

Advertisement
X
Nick Webb talks to Prithvi Shaw. (File, Getty)
Nick Webb talks to Prithvi Shaw. (File, Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निक वेब इस्तीफा देंगे
  • बोले- टी20 विश्व कप के बाद अनुबंध का नवीनीकरण नहीं चाहता

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निक वेब टी20 वर्ल्ड कप के बाद पद से इस्तीफा देंगे. निक वेब ने इस्तीफे की वजह बताई है. दरअसल, अब वह साल में 5 से 8 महीने यात्रा नहीं करना चाहते.

Advertisement

न्यूजीलैंड के वेब 2019 में भारतीय टीम से जुड़े थे जब वनडे विश्व कप के बाद शंकर बासु का कार्यकाल खत्म हो गया था. कोरोना महामारी के बाद अब वेब परिवार से इतने लंबे समय तक दूर रहना नहीं चाहते.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैंने बीसीसीआई को हाल ही में बता दिया है कि मैं टी20 विश्व कप के बाद अनुबंध का नवीनीकरण नहीं चाहता. यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन आखिर परिवार सबसे पहले आता है. मौजूदा कोरोना प्रतिबंधों के मद्देनजर न्यूजीलैंड पहुंचना प्रमुख कारण है .’

न्यूजीलैंड जाने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए इस समय 14 दिन का पृथकवास अनिवार्य है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nick Webb (@nick.webby)

वेब ने कहा, ‘भविष्य में इन प्रतिबंधों में रियायत मिल जाएगी, लेकिन अनिश्चितता की स्थिति और साल में 5 से 8 महीने परिवार से दूर रहने के कारण मैं टी20 विश्व कप के बाद पद पर बना नहीं रह सकता .’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘पता नहीं भविष्य में क्या लिखा है, लेकिन इस समय मैं रोमांचित हूं. मैं टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए पूरी कोशिश करूंगा. पिछले दो साल से अधिक समय से इस टीम के साथ जुड़े रहना गर्व की बात रही है. हमने मैच जीते, गंवाए, इतिहास रचा और एक-दूसरे के साथ परिपक्व हुए. यह टीम खास है क्योंकि हर खिलाड़ी प्रतिस्पर्धी है.’

Advertisement
Advertisement