scorecardresearch
 

India Under-19 Top 5 Players: सचिन धास, उदय सहारन, मुशीर खान और... 5 स‍ितारों की कहानी, ज‍िनके दम पर टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची

Team India Under 19 Top 5 Cricketers: टीम इंडिया अब 11 फरवरी को अब अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी. 6 फरवरी को हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक मैच में 2 विकेट से साउथ अफ्रीका को हराया. अब तक पूरे टूर्नामेंट में अजेय टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में सक्सेस के पीछे 5 बड़े ख‍िलाड़ी मुशीर खान, सच‍िन धास, कप्तान उदय सहारन, राज ल‍िम्बानी, सौम्य पांडे, नमन त‍िवारी हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Advertisement
X
Soumya Pandey, Sachin Dhas, Naman Tiwari Mushir Khan, Captain Uday Saharan
Soumya Pandey, Sachin Dhas, Naman Tiwari Mushir Khan, Captain Uday Saharan

Team India Under 19 Top 5 players: 32 रन पर 4 विकेट और उसके बाद पांचवें विकेट के लिए 171 रनों की पार्टनरश‍िप और 2 विकेट से जीत. बस इस एक लाइन से आप अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल मैच की कहानी समझ सकते हैं. ज‍िसे भारत ने बेहद रोमांचक अंदाज में महज 2 विकेट से अपने नाम किया.

Advertisement

सचिन धास और कप्तान उदय सहारन की 'जय-वीरू' की जोड़ी ने जबरदस्त और समझदारी वाली पार‍ियां खेलीं. नतीजतन भारत लगातार पांचवीं बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया. भारत ने नौवीं बार इस टूर्नामेंट के ख‍िताबी मुकाबले में जगह बनाई है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

सच‍िन धास (96, 95 गेंदें, 11x4, 1x6) और उदय सहारन (81, 124, 6x4) साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ प्रचंड फॉर्म में दिखे. इन दोनों ने नेपाल के खिलाफ पिछले मैच में भी एक-एक शतक लगाया था. दोनों ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ पांचवें विकेट के लिए 171 रन जोड़े.

यह सहारन और धास ही थे, जिनकी बदौलत भारत ने टारगेट 7 गेंद शेष रहते हुए हास‍िल कर ल‍िया. अब भारत संडे को इसी वेन्यू पर ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान से भ‍िड़ेगा. ज‍िनका मुकाबला कल (8 फरवरी) को होना है.

सब कुछ सेट रहा और टीम इंडिया का जैसा धाकड़ फॉर्म वर्ल्ड कप में जारी है. उसके बाद भारत को 11 फरवरी को भी फाइनल मुकाबला जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा. लेकिन टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में कैसे अजेय रही है. किन खिलाड़‍ियों ने सॉल‍िड खेल द‍िखाया है. ऐसे ही 5 ख‍िलाड़‍ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. 

Advertisement

1: सच‍िन धास ने दिखाई अंडर-19 में धमक 

सच‍िन धास अंडर-19 वर्ल्ड कप में 2024 में अब तक 6 मैचों में 73.50 के एवरेज से 294 रन बनाए हैं. सच‍िन धास ने इससे पहले नेपाल के ख‍िलाफ भी मैच में 117 रनों की पारी खेली थी. सच‍िन ने अब तक कोई लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास स्तर का मैच नहीं खेला है.

सच‍िन के पिता ने एक इंटरव्यू में बताया कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम पर बेटे का उन्होंने नाम रखा. सच‍िन के पिता ने इस दौरान यह भी बताया था कि उन्होंने अपने बेटे को उसके जन्म से पहले ही क्रिकेटर बनाने का प्लान तैयार कर लिया था.

वहीं उन्होंने अपने बेटे को ट्रेन‍िंग देने के लिए पैसे उधार लेकर टर्फ विकेट तक तैयार किए. महाराष्ट्र के बीड से ताल्लुक रखने वाले सच‍िन धास ने पुणे में एक इन्व‍िटेशन अंडर-19 टूर्नामेंट के दौरान छक्के मारने की क्षमता से लोगों को हैरत में डाल दिया था. इसके बाद उनके बल्ले की भी जांच की गई थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

2: मुशीर खान: सरफराज के भाई ने काटा गदर 

मुशीर खान टीम इंडिया की टेस्ट टीम जगह बना चुके सरफराज खान के छोटे भाई हैं. मुशीर के भाई सरफराज साल 2014 और 2016 में दो बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं. वैसे मुशीर सच‍िन तेंदुलकर को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं. अंडर-19 में मुशीर का प्रदर्शन गजब का रहा है. वह फ‍िलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़‍ियों की ल‍िस्ट में शाम‍िल हैं. 

Advertisement

मुशीर ने 6 मैचों में 67.60 के एवरेज से 338 रन बनाए हैं. वहीं 6 विकेट भी झटके हैं. दाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से स्लो गेंदबाजी करने वाले मुशीर के अंदर वो कैप‍िब‍िल‍िटी है कि वो आने वाले समय में एक बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं.मुशीर घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम की ओर से खेलते हैं. जहां उन्होंने 3 फर्स्ट क्लास मैचों में 96 रन बनाए हैं और 2 विकेट झटके हैं.  

3: उदय सहारन: मुश्क‍िल समय में उबारने वाला कप्तान 

कप्तान उदय सहारन की साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ मैच में खेली गई पारी को आंकड़ों के ल‍िहाज से देखा जाए तो लोग इसे स्लो करार दे सकते हैं. पर 32 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद उदय ने टेंपरामेंट द‍िखाया वह गजब का था. वो भारतीय टीम को जीत के मुहाने तक ले गए. वो अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट में रन बनाने के ल‍िहाज से नंबर 1 पोजीशन पर काबिज हैं. सहारन ने 6 मैचों में 64.83 के एवरेज से 389 रन बनाए हैं. उदय ने इससे पूर्व नेपाल के ख‍िलाफ भी 100 रनों की शानदार पारी खेली थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

उदय ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ अपनी पारी के बारे में कहा कि उन्होंने इस तरह खेलने का अंदाज अपने पिता से सीखा है. उदय ने कहा कि उनके पिता संजीव भी मैच को अंत तक ले जाते थे. पिता संजीव खुद क्रिकेटर रह चुके हैं और सर्ट‍िफाइड क्रिकेट कोच हैं.  उदय मूलत: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से ताल्लुक रखते हैं. उदय 2022 में भी भारतीय अंडर 19 टीम के साथ थे. वह वर्तमान में घरेलू क्रिकेट में पंजाब की टीम से जुड़े हुए हैं.  

Advertisement

4: सौम्य कुमार पांडे: अंडर 19 टीम का फ‍िरकी मास्टर 

सौम्य कुमार पांडे अंडर 19 टीम के उन ख‍िलाड़‍ियों में शुमार हैं, ज‍िन्होंने अपने प्रदर्शन से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. वो  बाएं हाथ से स्प‍िन गेंदबाजी करते हें. टूर्नामेंट के हर मैच में उन्होंने मैच में विकेट झटका है. वह साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मफाका (21 विकेट) के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. सौम्य ने 6 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.  

5: नमन तिवारी और राज ल‍िम्बानी: मारक तेज गेंदबाज 

टीम इंडिया में लम्बे अर्से से एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कमी खल रही है. ऐसे में नमन ने अपना पोटेंशल जारी रखा तो वो टीम इंडिया में भी जगह बना सकते हैं. नमन बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हें. उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के 5 मैचों में 22.20 के एवरेज से 10 विकेट लिए हैं. वहीं एक और राज लिम्बानी भी तेज गेंदबाज हैं, जो प‍िच पर गेंद पटककर अच्छा बाउंस क्रिएट करते हैं. राज ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ सेमीफाइनल मैच में 3 विकेट झटके थे. वहीं टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैचों में 8 विकेट झटके हैं. 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल संक्षिप्त स्कोर
साउथ अफ्रीका 50 ओवर में 244/7 (लुआन-ड्रे प्रीटोरियस 76, रिचर्ड सेलेट्सवेन 64, राज लिम्बानी 3/60) 
भारत: 48.5 ओवर में 8 विकेट पर 248 रन (सचिन धास 96, उदय सहारन 81)  क्वेना मफाका 3/32, ट्रिस्टन लुस 3/37) 
मैच का र‍िजल्ट: भारत ने मुकाबला 2 विकेट से और 7 गेंद शेष रहते हुए जीता 

Live TV

Advertisement
Advertisement