scorecardresearch
 

India vs West Indies Series: एक साल में 7 भारतीय कप्तान, अब वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे शिखर धवन, जानिए आंकड़े

टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला वनडे मैच शुक्रवार (22 जुलाई) को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा...

Advertisement
X
Virat Kohli, Rohit Sharma and Shikhar Dhawan (File Photo)
Virat Kohli, Rohit Sharma and Shikhar Dhawan (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया ने इस साल 6 कप्तान इस्तेमाल किए
  • वेस्टइंडीज दौरे पर धवन टीम के 7वें कप्तान होंंगे

India vs West Indies Series: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और उसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला वनडे मैच शुक्रवार (22 जुलाई) को खेला जाएगा. इसमें बतौर कप्तान उतरते ही शिखर धवन इतिहास रच देंगे. 

Advertisement

दरअसल, धवन इस साल टीम इंडिया की कमान संभालने वाले 7वें कप्तान होंगे. ऐसे में भारतीय टीम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा कप्तान इस्तेमाल करने वाली श्रीलंका टीम के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी.

टीम इंडिया के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

इस साल अभी 5 महीने बाकी हैं. ऐसे में यदि टीम इंडिया को 8वां कप्तान मिलता है, तो श्रीलंका टीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट जाएगा. क्रिकेट इतिहास में किसी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 7 कप्तान इस्तेमाल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के ही नाम है, जो उसने 2017 में बनाया था.

इसके अलावा अब तक क्रिकेट इतिहास में जिम्बाब्वे, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीमें अब तक 6-6 कप्तान एक कैलेंडर ईयर में इस्तेमाल कर चुकी हैं. 

एक साल में सबसे ज्यादा कप्तान इस्तेमाल करने वाली टीमें

2022 भारत - 7*
2017 श्रीलंका - 7
2001 जिम्बाब्वे - 6
2011 इंग्लैंड - 6
2021 ऑस्ट्रेलिया - 6

Advertisement

किस तरह टीम इंडिया के कप्तान बदले ...

- बता दें कि इस साल के शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि तीसरे टेस्ट में कोहली ही कप्तान थे और सीरीज हारने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी.

- अफ्रीका दौरे पर ही रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने ही वनडे सीरीज में कप्तानी संभाली थी. चोट से ठीक होकर रोहित शर्मा ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कप्तानी संभाली.

- आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी गई.

- इसके बाद टीम इंडिया को आयरलैंड दौरे पर जाना था. यहां रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया था. हार्दिक इस साल टीम के पांचवें कप्तान रहे.

- फिर इंग्लैंड दौरे पर एजबेस्टन टेस्ट से ठीक पहले रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हुए, तो जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई. बुमराह टेस्ट में उपकप्तान थे, इसलिए उन्हें यह जिम्मेदारी मिली थी.

-अब वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. धवन इस साल 7वें कप्तान होंगे. हालांकि, धवन इससे पहले भी कप्तान कर चुके हैं. पिछले साल श्रीलंका दौरे पर धवन ने ही कप्तानी की थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement