scorecardresearch
 

Team India Next Matches: 30 दिन, 9 मैच... दिसंबर में टीम इंडिया रहेगी 13 द‍िन बिजी, साउथ अफ्रीका से ही होंगे इतने मुकाबले

Indian cricket Team Upcoming Matches: टीम इंडिया को दिसंबर 2023 में ही कुल 9 मैच खेलने हैं. इसमें 2 मैच ऑस्ट्रेलिया और 7 मैच साउथ अफ्रीका से होने हैं. इस दौरान टीम इंड‍िया 30 में से 13 दिन खेलते हुए नजर आएगी.

Advertisement
X
टीम इंडिया को करना है साउथ अफ्रीकी दौरा (गेटी)
टीम इंडिया को करना है साउथ अफ्रीकी दौरा (गेटी)

Indian cricket team Schedule December 2023: वर्ल्ड कप 2023 के समापन के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ खेलने उतरी. जहां फ‍िलहाल वो 2-1 से आगे है. इस सीरीज के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ मुकाबला करते हुए नजर आएगी. 10 दिसंबर से शुरू हो हो रहे इस अफ्रीकी दौरे में टीम इंड‍िया 3 टी20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. 

Advertisement

टीम इंडिया के शेड्यूल की बात की जाए तो वह दिसंबर में खूब बिजी रहेगी. कुल मिलाकर टीम इंड‍िया दिसंबर में ही कुल 9 मैच खेलेगी. इसमें 2 टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ हैं.

वहीं 7 मैच साउथ अफ्रीका से होने हैं. इन 7 मैचों में तीन टी20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच शामिल है. यानी दिसंबर में टीम इंड‍िया 30 में से 13 दिन खेलते हुए नजर आएगी. इस ल‍िहाज से यह महीना टीम इंडिया के लिए बहुत टाइट रहने वाला है.

भारत का साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल 
10 दिसंबर पहला टी20, डरबन 
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ 
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग 
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग 
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ 
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल 
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन 
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग

Advertisement
Rohit
ODI वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंड‍िया (गेटी)

भारत और साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)

कुल वनडे मैच: 91, भारत जीता: 38, साउथ अफ्रीका जीता: 50, अन‍िर्ण‍ित: 3 
कुल टी20 मैच: 24, भारत जीता: 13, साउथ अफ्रीका जीता: 10, अन‍िर्ण‍ित: 1 
कुल टेस्ट मैच: 42, भारत जीता: 15, साउथ अफ्रीका जीता: 17, ड्रॉ: 10 

भारत और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में जब मैच हुए )

कुल वनडे: 37, साउथ अफ्रीका जीता: 25, भारत जीता: 10, अन‍िर्ण‍ित 2 
कुल टेस्ट: 23, साउथ अफ्रीका जीता: 12, भारत जीता: 4, ड्रॉ 7 
कुल टी20: 7, साउथ अफ्रीका जीता: 2, भारत जीता 5

कोहली हैं भारत vs साउथ अफ्रीका वनडे मैचों सर्वाध‍िक रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी 

विराट कोहली भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैचों में सर्वाध‍िक रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी हैं. उन्होंने 17 ODI मैचों में 74.83 के एवरेज से 898 रन बनाए हैं. वहीं वनडे से हाल में संन्यास लेने वाले क्व‍िवंटन डिकॉक ने 8 वनडे मैचों में 625 रन बनाए हैं. इसके बाद हाश‍िम अमला (14 मैच 582 रन), सच‍िन तेंदुलकर (22 मैच 553 रन) हैं. 

अन‍िल कुंबले के नाम हैं सबसे ज्यादा टेस्ट व‍िकेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अन‍िल कुंबले के नाम है. कुंबले ने 12 मैचों में 45 विकेट लिए हैं. इसके बाद जवागल श्रीनाथ (8 मैच 43 विकेट), एलन डोनाल्ड (7 मैच 40 विकेट), शॉन पोलाक और डेल स्टेन (8 मैच 39 विकेट ) हैं. वहीं मोहम्मद शमी के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 मैचों में 35 विकेट हैं. 

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट पोलॉक के नाम 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट शॉन पोलॉक ने लिए हैं. पोलॉक के नाम 13 वनडे मैचों में 23 विकेट हैं. दिग्गज गेंदबाज रहे एलन डोनाल्ड ने 12 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. युजवेंद्र चहल के नाम 9 मैचों में 18 विकेट हैं. वहीं कुलदीप यादव के नाम 6 वनडे मैचों में 17 विकेट हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच में सर्वाध‍िक रन तेंदुलकर के नाम 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों में सर्वाध‍िक रन (11 मैच: 1161 रन) बनाने का रिकॉर्ड सच‍िन तेंदुलकर के नाम है. नंबर 2 पर जैक्स कैल‍िस हैं. ज‍िनके नाम 9 टेस्ट मैचों में 974 रन हैं. वही विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 7 टेस्ट मैचों में 719 रन बनाए. 

टी20 में टॉपर हैं श‍िखर धवन 

टी20 फॉर्मेट में दोनों देशों के बीच हुई सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ख‍िलाड़ी श‍िखर धवन (3 मैच 143 रन) हैं. फिर रोह‍ित शर्मा (135 रन), महेंद्र सिंह धोनी (135 रन ), सुरेश रैना (133 रन) हैं. वहीं टी20 में सबसे ज्यादा विकेट 3 मैचों में 7 भुवनेश्वर कुमार के नाम हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement