scorecardresearch
 

4 बल्लेबाज जो धोनी के घर रांची में छुड़ा देंगे कंगारुओं के पसीने

टीम इंडिया में सभी बल्लेबाज मैच विनर हैं, लेकिन 4 ऐसे बल्लेबाज है, जिन पर आज के मैच में नजरें होंगी.

Advertisement
X
विराट ब्रिगेड
विराट ब्रिगेड

Advertisement

वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 से बनाए गए अपने दबदबे को कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी-20 सीरीज में भी बरकरार रखने के इरादे से आज रांची के मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम को 28 साल बाद दूसरा वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड जेएससीए स्टेडियम में यह मुकाबला आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका कप्तान स्टीव स्मिथ के रूप में लगा है. स्मिथ टी20 सीरीज से कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर व्हाइट वॉश से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा. टीम इंडिया में सभी बल्लेबाज मैच विनर हैं, लेकिन 4 ऐसे बल्लेबाज है, जिनपर आज के मैच में नजरें होंगी.

1. रोहित शर्मा :

Advertisement

आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया के 'हिट मैन' रोहित शर्मा का बल्ला जम कर बोला है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 296 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक भी शामिल है.

इसके अलावा उन्होंने सीरीज में सर्वाधिक 14 छक्के लगाए हैं, साथ ही वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्कों का अर्धशतक भी पूरा किया था, ऐसे में इन फॉर्म रोहित शर्मा रांची में बड़ी पारी खेल सकते हैं.

2. शिखर धवन :

टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन निजी कारणों से श्रीलंका के खिलाफ पांचवे वनडे से ही मैदान पर नहीं उतरें हैं . ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक तूफानी पारी खेलकर अपनी वापसी को खास बनाना चाहेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी से ही धवन बहुत शानदार फॉर्म में है. पिछली बार रांची के मैदान पर शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में 25 गेंदों में 51 रनों को ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

3. विराट कोहली :

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार पारियों में चार लगातार 50+ स्कोर बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने पिछली चार टी20 पारियों में 90*, 59*, 50, 82* बनाए हैं, ऐसे में उनकी नजरें कंगारुओं के खिलाफ फिफ्टी का पंच लगाने पर होंगी. आखिरी बार उन्होंने अपने अकेले दम पर ही 2016 वर्ल्ड टी20 में नाबाद 82 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को हरा टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाया था.

Advertisement

4. हार्दिक पंड्या :

टीम इंडिया की सबसे बड़ी खोज रहे हार्दिक पंड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी से ही अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हार्दिक पंड्या आज टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं. हार्दिक पंड्या का बल्ला कंगारुओं के खिलाफ वनडे सीरीज में जम कर गरजा है. पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 222 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे, इसके अलावा उन्होंने सीरीज में 12 छक्के भी लगाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर का रहा. ऐसे में आज के मैच में भी उनसे एक तूफानी पारी की उम्मीद होगी.

Advertisement
Advertisement