भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है पूरे देश को उम्मीद है कि 2013 की तरह एक बार फिर भारत ट्रॉफी जीतेगा. चैंपियंस ट्रॉफी से तुरंत पहले इंग्लैंड के मैनचेस्टर में आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए .
हालांकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूरी भारतीय टीम इंग्लैंड में मौजूदा सुरक्षा इंतजामों से खुश है. विराट कोहली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैनचेस्टर में पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले के बावजूद टीम इंडिया यहां सुरक्षा इंतजामों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है और टीम के सभी खिलाड़ी यहां अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
इससे पहले बीसीसीआई ने मैनचेस्टर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड में भारतीय टीम की सुरक्षा को लेकर आईसीसी के पास चिंता जताई थी.बता दें कि टीम इंडिया अपना पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड से 28 मई को खेलेगी जबकि 30 मई को दूसरे अभ्यास मैच में उसका सामना बांग्लादेश से होगा. वहीं चैंपियंस ट्राफी में भारत अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को करेगा. इस दौरान भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा.