टीम इंडिया बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ दो टी- 20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में उतरेगी. इस मैच से टीम इंग्लैंड दौरे की तैयारी भी करेगी, जो इस संक्षिप्त सीरीज के बाद शुरू होगा.
इंग्लैंड की कड़ी चुनौती को देखते हुए भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मैच की तैयारियों और अभ्यास के लिए लंदन में ही रुकी रही. टीम ने शनिवार को यहां पहुंचने के बाद मर्चेंट टेलर्स स्कूल क्रिकेट ग्राउंड में पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया.
मर्चेंट्स टेलर स्कूल प्रबंधन ने अपने स्कूल में टीम इंडिया के प्रैक्टिस पर खुशी जताई है. स्कूल ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है- कल मर्चेंट टेलर्स में विराट का अभ्यास देखना शानदार रहा, हमारे युवा क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा उदाहरण!
Fantastic to see @imVkohli training at Merchant Taylors' yesterday - a brilliant example to our young cricketers! pic.twitter.com/eNzyqzJyp8
— Merchant Taylors' (@MerchantTaylors) June 26, 2018
विराट ने भी मर्चेंट टेलर्स स्कूल के इस ट्वीट को री-ट्वीट किया है.
टीम इंडिया ने ऐसे किया अभ्यास
टीम सूत्रों के मुताबिक अभ्यास सत्र के लिए खिलाड़ियों को तीन समूहों में बांटा गया. उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार के साथ हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने तेज गेंदबाजों का नेतृत्व किया, जबकि कुछ अन्य ने क्षेत्ररक्षण अभ्यास किया.
बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले अभ्यास किया. कप्तान विराट कोहली और फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने अगल-बगल के नेट पर स्पिन और तेज गेंदबाजों खिलाफ एक साथ बल्लेबाजी की.