भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर जाकर ड्रॉ हो गया. एक समय बैकफुट पर खेल रहे भारत ने टेस्ट में फिर से वापसी कर श्रीलंका पर शिकंजा कस दिया था. मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा भी वक्त आया, जब कप्तान विराट कोहली को कोच रवि शास्त्री की जरूरत पड़ गई. फिर क्या था, कप्तान और कोच में इशारों-इशारों में बात हो गई.
दरअसल, टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान जब 85 ओवर पूरे हो चुके थे, तब ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कप्तान कोहली ने कोच शास्त्री की तरफ इशारा किया. उन्होंने शायद यह जानना चाहा कि और कितने रन बनाने के बाद पारी घोषित की जाए. जिसका जवाब शास्त्री ने अपनी उंगली के इशारे से 20 का सिग्नल दिया.
यानी शास्त्री विराट से यह कहना चाह रहे थे कि और 20 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दें. उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 321/7 था और बढ़त 199 रनों की हो गई थी. वहीं, कोहली 86 रन बनाकर क्रीज पर थे. कोहली को उस समय अपना शतक पूरा करने के लिए 14 रन की दरकार थी. इसके बाद उन्होंने शतक भी पूरा किया और श्रीलंका को 231 रनों का टारगेट देने के बाद पारी घोषित कर दी.
How about that for sign language? Care to decode this conversation between the Captain and Coach? #INDvSL pic.twitter.com/cN54UzGJy8
— BCCI (@BCCI) November 20, 2017
बता दें कि कोलकाता टेस्ट में भारत की पहली पारी के 172 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 294 रन बनाकर 122 रनों की बढ़त हासिल की थी. इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवा कर 352 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य दिया. 231 के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने 75 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे और टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 3 विकेट हासिल करने थे, लेकिन मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया.