India vs Bangladesh in Asia Cup 2022: एशिया कप का आगाज शनिवार (27 अगस्त) को होगा. इसके अगले दिन यानी 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है. इसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आखिरी बार दोनों टीमें पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं, जिसमें पाकिस्तान टीम 10 विकेट से जीती थी.
ऐसे में इस बार भारतीय टीम ज्यादा सतर्क रहेगी. मगर यहां बता दें कि टीम इंडिया को एशिया कप में अकेले पाकिस्तान से ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश से भी खतरा है. बांग्लादेश को कमजोर समझना भारत की गलती हो सकती है, क्योंकि 2007 वनडे वर्ल्ड कप समेत कई बार उलटफेर का शिकार होना पड़ा है.
दो बार एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी बांग्लादेश
बड़ी बात यह भी है कि बांग्लादेश 2016 के बाद से शानदार फॉर्म में है. पिछले दो एशिया कप में बांग्लादेश ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उसे भारतीय टीम के हाथों ही हार मिली थी. इस बार यह बांग्लादेश टीम किसी भी कीमत पर खिताब जीतने की कोशिश करेगी.
2007 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को हराकर बाहर किया था
मौजूदा समय में भी बांग्लादेश टीम अच्छी फॉर्म में है. उसने हाल ही में वेस्टइंडीज को उसी के घर में वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. हालांकि उसे इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. मगर बांग्लादेश में भारतीय टीम को हराने की काबिलियत है, यह कहना गलत नहीं होगा.
2007 के वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी थी. इस कारण टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से आगे ही नहीं बढ़ सकी थी और बाहर हो गई थी.
एशिया कप में भी भारत को हरा चुकी बांग्लादेश टीम
एशिया कप में ओवरऑल भारत-बांग्लादेश 14 बार (वनडे-टी20) आमने-सामने आए, जिसमें एक बार बांग्लादेश ने जीत हासिल की. यह मैच 16 मार्च 2012 को खेला गया था, जिसमें बांग्लादेश ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में रिकॉर्ड देखें तो भारत-बांग्लादेश के बीच कुल 11 टी20 मैच हुए, जिसमें से भारत ने 10 मुकाबले जीते, जबकि एक बार बांग्लादेश को जीत मिली.
भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 रिकॉर्ड
ग्रुप स्टेज में नहीं होगा भारत-बांग्लादेश मुकाबला
एशिया कप में 6 टीमें भाग ले रही हैं. इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान ग्रुप-ए में हैं. जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप-बी में हैं. एक टीम क्वालिफायर राउंड से चुनी जाएगी. 4 टीमों हॉन्ग कॉन्ग, यूएई, कुवैत और सिंगापुर के बीच क्वालिफायर मुकाबले 21 अगस्त से शुरू हो गए हैं. क्वालिफायर की विजेता टीम भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में रहेगी.
ग्रुप स्टेज में सभी टीमों के बीच कुल 6 मैच होने हैं. इसके बाद टॉप-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी, जहां सभी टीमें एकदूसरे के खिलाफ 6 मैच खेलेंगी. फिर सुपर-4 की टॉप-2 टीमें फाइनल में खिताबी मुकाबला खेलेंगी. ऐसे में भारत और बांग्लादेश की टक्कर सुपर-4 राउंड में हो सकती है.
एशिया कप के लिए भारत-बांग्लादेश की स्क्वॉड
बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोसादिक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर