Team India warm-up Match: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां टीम इंडिया इंग्लिश क्रिकेट क्लब लिसेस्टरशायर के खिलाफ पांच दिवसीय वॉर्मअप मैच खेल रही है. इस मैच के तीसरे दिन (25 जून) टीम इंडिया दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी, तो तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया.
दरअसल, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा समेत कुछ प्लेयर लिसेस्टरशायर टीम की तरफ से खेल रहे हैं. इनमें बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत भी शामिल हैं. मैच के तीसरे दिन नवदीप सैनी ने 118 रन पर टीम इंडिया को चौथा झटका दिया था.
सैनी ने तब तक तीन भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. उन्होंने एक ही ओवर में श्रीकर भरत और रवींद्र जडेजा को शिकार बनाया. सैनी ने अपना पहला शिकार शुभमन गिल (38 रन) को बनाया था. इसके बाद पारी का 34 ओवर करते हुए इसी ओवर में भरत और जडेजा को पवेलियन भेजा.
जडेजा दोनों पारियों में कमाल नहीं दिखा सके
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में अपनी जगह विकेटकीपर बैटर श्रीकर भरत को ओपनिंग भेजा था. भरत ने 98 बॉल पर 43 रनों की पारी खेली. जबकि पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए जडेजा एक बार फिर अपनी खराब फॉर्म के कारण जूझते दिखे. वह दूसरी बॉल पर ही कैच आउट हो गए. जडेजा ने पहली पारी में भी सिर्फ 13 रन ही बनाए थे. जबकि भरत ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी.
☝️ | 𝐉𝐚𝐝𝐞𝐣𝐚 (𝟎), 𝐜 𝐊𝐢𝐦𝐛𝐞𝐫, 𝐛 𝐒𝐚𝐢𝐧𝐢.
— Leicestershire Foxes 🏏 (@leicsccc) June 25, 2022
2️⃣ in the over for Saini. He gets Jadeja caught by Kimber for no score. 🤲
🇮🇳 118/4
𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐒𝐓𝐑𝐄𝐀𝐌: https://t.co/CodhZhkzSj👈
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/aQoOyV1IRR
भारतीय टीम ने लिसेस्टरशायर पर बनाई बढ़त
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली पारी में 8 विकेट पर 246 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. इसके बाद लिसेस्टरशायर टीम को 244 रनों पर ही समेट दिया. इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी में दो रनों की बढ़त हासिल की थी. मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 80 रन बना लिए थे. फिलहाल, तीसरे दिन का खेल जारी है.
वॉर्मअप मैच के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.
लिसेस्टरशायर टीम: सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नैट बॉउली, विल डेविस, जोय इविसन, लुइस किम्बेर, अबि सकंदे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और प्रसिद्ध कृष्णा.