भारत में अभी आज़ादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है, भारत सरकार इसे अमृत महोत्सव के तौर पर मना रही है. जिसके अंतर्गत अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं और अब इसमें क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी है. 22 अगस्त को इसी जश्न के तहत टीम इंडिया की बेस्ट इलेवन एक मैच खेल सकती है, जो वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ होगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारत सरकार द्वारा ऐसा एक प्रस्ताव बीसीसीआई को भेजा गया है. जिसमें इस तरह का मैच करवाने पर विचार करने और इसकी तैयारी करने का आग्रह किया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह प्रस्ताव संस्कृति मंत्रालय द्वारा भेजा गया है जो अमृत महोत्सव की पूरी व्यवस्था को देख रही है.
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, अभी सरकार की ओर से प्रस्ताव आया है और ये क्या संभव है, इसके लिए क्या-क्या करना होगा इसपर ही विचार चल रहा है. इसके लिए 22 अगस्त की तारीख बताई गई है, हमें इसके लिए 13-14 इंटरनेशनल प्लेयर्स की ज़रूरत होगी. जिसमें देखना होगा कि उस वक्त कौन उपलब्ध रहेगा.
बता दें कि बीसीसीआई के अधिकारी 22 से 26 जुलाई के बीच होने वाली आईसीसी की मीटिंग के लिए बर्मिंघम में ही होंगे. ऐसे में यहां पर अन्य क्रिकेट बोर्ड से इस प्रस्ताव को लेकर चर्चा हो सकती है. भारत की टीम को तैयार करना मुश्किल नहीं होगा.
भारत का जिम्बाव्बे दौरा 20 अगस्त को खत्म होगा, ऐसे में यहां मौजूद कुछ प्लेयर्स 22 अगस्त को शायद उपलब्ध ना रहें. लेकिन विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे बड़े प्लेयर्स इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे ऐसे में वह इस बड़े मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
ऐसे में देखना होगा कि अगर 22 अगस्त को यह मैच होता है, जो भारत की प्लेइंग-11 और वर्ल्ड-11 में कौन-कौन बड़ा स्टार शामिल है. फैन्स के मन में ये भी सवाल होगा कि क्या पाकिस्तान का कोई क्रिकेटर इस टीम का हिस्सा बनेगा?