scorecardresearch
 

Team India T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा और केएल राहुल का फ्लॉप शो, विराट कोहली की धीमी बैटिंग, इन गलतियों से सेमीफाइनल हारा भारत

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम का टॉप बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा है. ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा कमाल नहीं दिखा सके. विराट कोहली ने धीमी पारी खेलकर दबाव बनाया. सेमीफाइनल में कौन-सी गलतियां भारी पड़ गईं, जानिए...

Advertisement
X
सेमीफाइनल में बुरी तरह हारी टीम इंडिया
सेमीफाइनल में बुरी तरह हारी टीम इंडिया

Team India T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की करारी शिकस्त हुई है. गुरुवार (10 नवंबर) को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी. ऐसे में इंडिया बाहर हो गई, जबकि इंग्लैंड टीम 13 नवंबर को पाकिस्तान से फाइनल खेलेगी.

Advertisement

भारतीय फैन्स इस हार से काफी निराश हैं. हर कोई टीम इंडिया की गलतियों पर बात कर रहे हैं. मगर बड़ी बात ये है कि टीम इंडिया ने अपनी गलतियों से कुछ भी नहीं सीखा. राहुल द्रविड़ की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम लगातार गलतियां दोहराती रही और खामियाजा सेमीफाइनल में भुगतना पड़ा है. आइए नजर डालते हैं कुछ बड़ी गलतियों पर...

रोहित-राहुल का फ्लॉप शो

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा का फ्लॉप शो सबसे बड़ी हार की वजह बनी है. राहुल टी20 वर्ल्ड कप में लगातार बड़ी टीमों और बड़े मैचों में फेल रहे हैं. इस बार भी वह 5 बॉल पर 5 रन ही बना सके. मगर कप्तान रोहित शर्मा ने जब लगातार दो चौके लगाए, तो लगा कि वह फॉर्म में लौट आएंगे.

Advertisement

मगर ऐसी उम्मीद लगाना बेमानी साबित हुई. रोहित ने 28 बॉल पर सिर्फ 27 रन बनाए औऱ आउट हो गए. वह अपनी धीमी पारी के लिए भी काफी ट्रोल हुए. टी20 जैसे फॉर्मेट में बल्लेबाज 28 बॉल पर 50 से ज्यादा रन बना देते हैं. मगर रोहित पूरे टूर्नामेंट में पूरी तरह फ्लॉप रहे. इस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक केएल राहुल ने 6 मैचों में 128 रन ही बनाए. जबकि रोहित शर्मा ने भी इतने ही मैचों में सिर्फ 116 रन बनाए हैं. राहुल ने इस सीजन में दो और रोहित ने एक फिफ्टी लगाई. 

कोहली की धीमी बैटिंग

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने फिफ्टी लगाकर टीम को संभाला जरूर, लेकिन उनकी यह पारी बहुत धीमी रही. उन्होंने 40 बॉल पर 50 रन बनाए. कोहली ने अपनी पारी में एक छक्का और 4 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 125 का रहा. यह फैन्स के लिए थोड़ी निराशा वाली बात रही. कोहली यदि तेज पारी खेलते और कुछ ज्यादा रन बनाते तो भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचने की उम्मीद जागती.

खराब बॉलिंग ने कर दिया बेड़ा गर्क

सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के बॉलर्स ने बेड़ा गर्क करवा दिया. भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 2 ओवर में 25 रन लुटवा दिए तो मोहम्मद शमी भी इस मैच में भारी साबित हुए. यही कारण रहा कि टीम इंडिया एक भी विकेट नहीं ले सकी और बटलर-हेल्स के आगे बुरी तरह सरेंडर कर दिया. 

Advertisement

भारतीय बॉलर्स का प्रदर्शन

भुवनेश्वर कुमार- 2 ओवर, 25 रन 
अर्शदीप सिंह- 2 ओवर, 15 रन 
अक्षर पटेल- 4 ओवर, 30 रन 
मोहम्मद शमी- 3 ओवर, 39 रन 
रविचंद्रन अश्विन- 2 ओवर, 27 रन 
हार्दिक पंड्या- 3 ओवर, 34 रन

टीम इंडिया ने बनाया 168 रनों का बड़ा स्कोर

इंग्लैंड के खिलाफ इस सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की. शुरुआत खराब रही थी, मगर हार्दिक पंड्या और कोहली की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 168 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. हार्दिक ने इस मैच में 33 बॉल पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.

बाद में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को स्कूली बच्चों की तरह मैदान के चारों ओर धुन दिया. बटलर ने 49 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद में नाबाद 86 रन बनाए, जिसमें चार चौके और सात छक्के शामिल थे.

ग्रुप चरण में शीर्ष रहने वाली भारतीय टीम का कोई दांव आज नहीं चल सका. बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी निराश किया. मोहम्मद शमी से लेकर अर्शदीप सिंह तक सभी नाकाम रहे और हेल्स तथा बटलर ने भारत-पाकिस्तान फाइनल की संभावनाएं ध्वस्त कर दीं.

Advertisement

सेमीफाइनल मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11

भारत टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड टीम: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, फिल साल्ट, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन.

Advertisement
Advertisement