scorecardresearch
 

....तो चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया को मिल जाएगा नया कोच

टीम इंडिया को इंग्लैंड और वेल्स में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से पहले ही नया हेड कोच मिलने की संभावना है.

Advertisement
X
विराट कोहली और अनिल कुंबले
विराट कोहली और अनिल कुंबले

Advertisement

टीम इंडिया को इंग्लैंड और वेल्स में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से पहले ही नया हेड कोच मिलने की संभावना है. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो जाएगी. जहां टीम इंडिया को पांच वनडे और 1 टी20 मैच खेलना है.

बीसीसीआई द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी जैसे अहम टूर्नामेंट के बीच में ही लिया गया यह फैसला अनैतिक प्रतीत होता है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट के बीच में ही टीम के नए हेड कोच को चुना गया हो.

इससे पहले टीम इंडिया के मौजूदा कोच अनिल कुंबले ने अपने कार्यकाल को बढ़ाने के लिए बीसीसीआई को अपना आवेदन भेज दिया. कुंबले का मौजूदा करार चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो रहा है. बीसीसीआई ने मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मंगाए थे लेकिन कुंबले को औपचारिक आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं थी. मौजूदा कोच होने के नाते कुंबले को सीधा प्रवेश दिया गया था. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, कुंबले ने इसके उलट आधिकारिक तौर पर बोर्ड को आवेदन भेजा.

Advertisement

कुंबले के अलावा ये पूर्व खिलाड़ी बनना चाहते हैं टीम इंडिया के कोच
1. वीरेंद्र सहवाग- टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है.

2. टॉम मूडी- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी श्रीलंका टीम के कोच रहे हैं. साथ ही कोच के तौर पर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हुए हैं.

3. लालचंद राजपूत- पूर्व क्रिकेटर रहे हैं. टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं. सलामी बल्लेबाज के तौर पर वे टीम में अपना योगदान देने के कारण मशहूर हुए थे.

4. रिचर्ड पाइबस- इंग्लैंड में पैदा हुए रिचर्ड पाइबस पाकिस्तान और बांग्लादेश के कोच रह चुके हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर के तौर पर उनका कार्यकाल जनवरी 2017 में खत्म हुआ.

5. डोड्डा गणेश- डोड्डा गणेश भारत की ओर से 4 टेस्ट और एक वनडे खेल चुके हैं.

6. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस मैकडरमोट ने भी कोच पद के लिए आवेदन भेजा था, लेकिन आवेदन भेजने की अंतिम तारीख (31 मई) के बाद उनका आवेदन बोर्ड को मिला. बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) उनके आवेदन को देखने के बाद उन्हें प्रक्रिया में शामिल करने पर चर्चा करेगी.

सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सीएसी इस सप्ताह बैठक कर कोच पद के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम तय कर सकती है.

Advertisement

बीसीसीआई 18 जून को चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कोच नियुक्त करना चाहती है, क्योंकि भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना है. वह इंग्लैंड से सीधे वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी. हाल ही में टीम के कप्तान विराट कोहली और कुंबले के बीच में विवाद की खबरें भी सामने आईं. इसी विवाद को कुंबले के सफल कार्यकाल के बाद भी बोर्ड द्वारा कोच पद के लिए नए सिरे से आवेदन मंगाए जाने की वजह माना जा रहा है. इसके अलावा बोर्ड कुंबले द्वारा अपने और खिलाड़ियों के वेतन में बढ़ोत्तरी की मांग से भी नाखुश बताई जा रही है. नए कोच का कार्यकाल दो साल का हो सकता है.

Advertisement
Advertisement